Rajasthan
लकड़ी से बनी ये चिरैया है बेहद खास, संस्कृति, परंपरा और शुभता का माना जाता प्रतीक

05
चिरैया की आकृति बनाने में महीनों की मेहनत लगती है. क्योंकि इसे अत्यंत सुंदर और आकर्षक बनाया जाता है. कुछ जगहों पर तोरण में भगवान गणेश, कमल, मोर, हंस, और अन्य शुभ प्रतीकों की नक्काशी भी की जाती है. जिससे यह और भी अधिक शुभ और आकर्षक बन जाता है.