Entertainment

दुनिया का सबसे पहला रियलिटी शो, जो नहीं था India’s Got Latent जैसा ‘बेढंगा’, गिनीज बुक में भी दर्ज है नाम

Last Updated:February 11, 2025, 20:04 IST

दुनिया का पहला रियलिटी शो ‘कैंडिंड कैमरा’ था, जिसे 1947 में एलन फंट ने बनाया था। यह शो प्रैंक पर आधारित था और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। इसका आखिरी वर्जन 2014 में आया था।दुनिया का सबसे पहला रियलिटी शो, जो नहीं था India's Got Latent जैसा 'बेढंगा'

दुनिया का सबसे पहला रियलिटी शो (FB@MuseumTV)

हाइलाइट्स

दुनिया का पहला रियलिटी शो ‘कैंडिंड कैमरा’ था1947 में एलन फंट ने ‘कैंडिंड कैमरा’ बनाया’कैंडिंड कैमरा’ का आखिरी वर्जन 2014 में आया था

रियलिटी शोज, टीवी के साथ-साथ OTT पर भी इनकी भरमार हैं. कई हस्तियों को ऐसे ही शोज से खूब फेम भी मिला है. अगर ‘बिग बॉस’ जैसे भारतीय शो की बात करें तो इससे कई धुरंधर निकले हैं. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि कई भाषाओं में ये शो बनाया जाता है और अच्छी खासी व्यूअरशिप रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला रियलिटी शो कौन सा था? नहीं न… चलिए ‘न्यूज 18 हिंदी’ की इस खास सीरीज ‘रियलिटी शोज की रियल कहानी’ में इसके बारे में बताते हैं.

दुनिया का पहला रियलिटी शो ‘कैंडिंड कैमरा’ को माना जाता है. इसके बारे में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भी जानकारी देखने को मिलती है. इसी शो ने लंबे समय तक टीवी पर राज किया है. दशकों की जर्नी और लोकप्रियता रही है.

‘कैंडिंड कैमरा’ की शुरुआत‘कैंडिंड कैमरा’ की शुरुआत 28 जून 1947 में हुई थी. इसे अमेरिकन प्रोड्यूसर एलन फंट ने बनाया था. जिसे 1948 से 2014 तक अलग-अलग रूपों में प्रसारित किया गया. इसकी शुरुआत टीवी पर नहीं बल्कि रेडियो पर हुई थी. जब इसका नाम होता है ‘द कैंडिंड माइक्रोफोन’. फिर कुछ महीनों के बाद टेलिविजन पर भी इसका एक वर्जन लाया गया जिसे खूब पसंद किया गया था.

क्या थी पहले रियलिटी शो की थीमपहला रियलिटी शो अमेरिका में बना था जो कि प्रैक्टिकल जोक पर आधारित होता था. जिसे कैमरा छिपाकर लोगों से बातचीत की जाती थी और जस का तस रेडियो पर सुनाया जाता था. इसे हिडन कैमरा प्रैंक शो भी कहा जाता था. जहां अंजाने में जो लोग रिएक्शन देते थे और फिर उसे प्रसारित किया जाता था.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्जगिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भी इसका नाम First television reality show के तौर पर दर्ज है. इसका प्रसारण एबीसी चैनल पर हुआ था. फिर शो का नाम साल 1949 में बदल गया जब ये एनबीसी चैनल पर शिफ्ट हुआ. वहीं टीवी पर पहले रियलिटी शो की बात करें तो भी इसी शो का नाम आता है. साल 1948 में ये CBS नेटवर्क पर ‘कैंडिंड कैमरा’ नाम से ये शो प्रसारित हुआ था.

शो की लोकप्रियताइस शो को अमेरिका में काफी पसंद किया गया. 1950 से 1970 तक इसकी लोकप्रियता चरम पर थी. फिर साल 1987 में इस शो को एलन फंट के बेटे पीटर फंट ने शो की जिम्मेदारी संभाली और साल 1990 में इसे वापास नए रूप में लाया गया.

कब आया आखिरी वर्जन‘कैंडिड कैमरा’ का आखिरी वर्जन11 अगस्त 2014 को टीवी लैंड (TV Land) चैनल पर लाया गया था. जिसे Peter Funt और Mayim Bialik लेकर आए. यह संस्करण सिर्फ एक सीजन तक ही चला. फिर साल 2020 में भी पीटर ने इसे नए अंदाज में दिखाया. तब ‘कैंडिड कैमरा’ की ‘LOL टूर’ नाम से एक स्टेज शो परफॉर्म किया गया था. जिसमें शो की क्लिप्स की पीछे की कहानियों को बताया गया था.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 11, 2025, 20:04 IST

homeentertainment

दुनिया का सबसे पहला रियलिटी शो, जो नहीं था India’s Got Latent जैसा ‘बेढंगा’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj