महापौर देखने पहुंची सफाई व्यवस्था, खड़े होकर कचरा उठवाया

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम की महापौर सोमवार को झोटवाड़ा जोन में सफाई व्यवस्था का जायजा करने पहुंची। सी—जोन बायपास की सर्विस रोड से उन्होंने खड़े होकर कचरा डिपो को साफ करवाया। अजमेर रोड से सिरसी रोड तक करीब आधा दर्जन कचरा डिपो को हटवाया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से सफाई पर फोकस करें, ताकि लोग लोगों को शहर साफ दिखाई दे। यहां लोग कचरा न डालें, इसका जोन के कर्मचारी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि निगम सीमा क्षेत्र के किसी भी जोन का औचक निरीक्षण करूंगी और सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
कम्पनी नहीं कर रही, निगम दे रहा संसाधन
महापौर ने कहा कि घर—घर कचरा संग्रहण करने वाली कम्पनी बीवीजी ठीक से काम नहीं कर रही है। ऐसी स्थिति में निगम अपने संसाधनों से सफाई करवा रहा है। निरीक्षण के दौरान लोगों ने बताया कि हूपर के न आने से कचरा मजबूरी में सड़कों पर फेंकना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में महापौर ने कहा कि निगम को फोन करो, हम संसाधन भेजेंगे और कम्पनी के भुगतान में से पैसे काटे जाएंगे।
हैरिटेज निगम: सड़कें भी बनेंगी, पार्क भी सुधरेंगे
24 घंटे में करो स्ट्रीट लाइट सही
—हैरिटेज नगर निगम में खराब स्ट्रीट लाइटों को 24 घंटे में सही करने के निेर्देश अधीक्षण अभियंता एसके बिसारिया ने अपनी टीम को दिए हैं। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से 200 से 250 शिकायतें रोज आती हैं। इन सभी को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश पहले से ही दे रखे हैं। 24 घंटे में यदि स्ट्रीट लाइट को सही नहीं किया जाता है तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
—ग्रेटर में निगम अधिकारी पैसे की किल्लत की बात कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। यही वजह है शिकायतों का निस्तारण नहीं हो रहा है और शिकायतकर्ता के पास समस्या हल का संदेश आ जाता है। जो शिकायतें आती हैं, उनमें से 50 फीसदी का भी निस्तारण नहीं हो पाता है।
सड़कों के काम को मिलेगी गति
हैरिटेज नगर निगम के प्रति वार्ड सवा करोड़ रुपए सिविल वर्क के लिए दिए गए हैं। हालांकि, इनमें से कुछ वार्डों में काम शुरू भी हो गए हैं। महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि जिन वार्डों में काम अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं, उनमें शुरू करवाएंगे। इसके अलावा ऐसे वार्डों को भी चिन्हित करवाया जाएगा, जिनमें अभी भी सड़कों को बनवाने की जरूरत है।