पाली की तपस्विनी साध्वी निष्ठा 45 डिग्री के तापमान में कर रही है यज्ञ, जानें क्या है मकसद

Last Updated:May 04, 2025, 16:02 IST
Pali News: पाली में राष्ट्र और गौ रक्षा की कामना को लेकर 30 वर्षीय साध्वी निष्ठा प्रिया दोपहर की तेज धूप में बैठकर सूर्य उपासना कर रही हैं. साध्वी के आस-पास 5 यज्ञ प्रज्जवलित रहते हैं. ऐसे में उनके आस-पास का अध…और पढ़ेंX
तपती धूप में यज्ञ करती साध्वी
राजस्थान के पाली जिले में इन दिनो 30 वर्षीय एक साध्वी चर्चाओं में बनी हुई है. चर्चा का मुख्य कारण है इस तपती गर्मी में जब लोगो का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही तेज धूप में रोजाना 4 घंटे का तप करना खुद को आग में जलाने से कम नही है. जहां लोग एक मिनट धूप में खडे नही रह पाते ऐसे में यह साध्वी रोजाना इस भीषण गर्मी में धूप के नीचे 4-4 घंटे तक तप करती है.
वह भी अपने आस-पास 5 यज्ञ प्रज्जवलित करके जिससे इसका तापमान 45 डिग्री से भी ज्यादा हो जाता है. यह साध्वी स्वयं के लिए नही बल्कि राष्ट्र और गौ रक्षा की कामना के लिए यह यज्ञ कर रहे है. इनके दर्शन करने के लिए पूरे पाली जिले के आस-पास से लोग भी पहुंच रहे है. सोशल मीडिया पर इनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
45 डिग्री तापमान के बीच साध्वी कर रही यज्ञपाली में राष्ट्र और गौ रक्षा की कामना को लेकर 30 वर्षीय साध्वी निष्ठा प्रिया दोपहर की तेज धूप में बैठकर सूर्य उपासना कर रही हैं. साध्वी के आस-पास 5 यज्ञ प्रज्जवलित रहते हैं. ऐसे में उनके आस-पास का अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है. ऐसी भीषण गर्मी में साध्वी द्वारा इस तरह की उपासना करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके दर्शन के लिए आश्रम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
20 मई तक इसी तरह रोजाना चलेगा यज्ञपाली जिले के मारवाड़ जंक्शन स्थित कुटीर आश्रम की साध्वी निष्ठा प्रिया सूर्य उपासना से राष्ट्र,गौ,गंगा,गायत्री और सनातन धर्म की रक्षा उद्देश्य से यह अनुष्ठान और साधना कर रही हैं. 21 दिन की यह साधना उन्होंने 30 अप्रैल से शुरू की जो 20 मई को पूरी होगी.
12 से 4 बजे तक चलता है यह सूर्य साधना का दौरयह साध्वी रोजाना दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक यह उपासना आसमान के नीचे खुले में बैठकर करती हैं. साध्वी निष्ठा प्रिया ने 14 वर्ष की उम्र से ही भक्ति का मार्ग अपना लिया था. यह उनकी 12वीं सूर्य साधना हैं.
homerajasthan
पाली की तपस्विनी साध्वी निष्ठा 45 डिग्री के तापमान में कर रही है यज्ञ