Arrested A Crook Roaming Around With Country Pistol And Cartridge – देशी कट्टा और कारतूस लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार

ऑपरेशन एक्शन अगेस्ट गन के तहत की गई कार्रवाई

करणी विहार थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक बदमाश को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर ऑपरेशन एक्शन अगेस्ट गन चलाया जा रहा हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी राम सिंह, एसीपी रायसिंह बेनीवाल और थानाप्रभारी जयसिंह बछेरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 जून को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दशहरा मैदान के पास जगदम्बा नगर इलाके से आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रवि टांक (24) पुत्र ओमप्रकाश डबलाना बूंदी हाल खाना बदोश वीकेआई रोड नम्बर 14 का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह देशी कट्टा और कारतूस कहां से लेकर आया था और यहां किसके साथ वारदात करने जा रहा था।
Show More