WATER SUPPLY DEPARTMENT RAJASTHAN WATER TRANSPORT SYSTEM | Rajasthan किस जिले में पानी पर कितने खर्च… पढ़िए पूरी खबर

Water supply department जयपुर। प्रदेश के 17 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में जल परिवहन की व्यवस्था के लिए चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम तीन माह की अवधि में 1234.52 लाख रुपये खर्च होंगे। water transport system जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) की ओर से इस अतिरिक्त राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इसमें से तीन जिलों पाली, सिरोही एवं जैसलमेर के लिए 769.92 लाख रुपये की राशि अकाल मद से खर्च होगी।
जयपुर
Published: February 11, 2022 07:57:26 pm
Water supply department जयपुर। प्रदेश के 17 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में जल परिवहन की व्यवस्था के लिए चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम तीन माह की अवधि में 1234.52 लाख रुपये खर्च होंगे। water transport system जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) की ओर से इस अतिरिक्त राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इसमें से तीन जिलों पाली, सिरोही एवं जैसलमेर के लिए 769.92 लाख रुपये की राशि अकाल मद से खर्च होगी।

Rajasthan किस जिले में पानी पर कितने खर्च… पढ़िए पूरी खबर
जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों को तय प्रक्रिया और समय-समय पर जारी गाइडलाइन का पूर्ण पालन करते हुए इन 17 जिलों के सम्बंधित क्षेत्रों में लोगों की आवश्यकता के अनुसार जल परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। डॉ. जोशी ने जल परिवहन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति में गुणवत्ता पर फोकस करते हुए अधिकारियों को प्रदेश में आगामी गर्मियों के लिए भी कंटीजेंसी प्लान एवं अन्य आवश्यक स्वीकृतियां शीघ्रता से जारी करने के भी निर्देश दिए हैं।
किस जिले पर कितने खर्च
अजमेर जिले में 17.58 लाख रुपये, भीलवाड़ा में 22.84 लाख रुपये, करौली में 20.09 लाख रुपये, बीकानेर में 13 लाख रुपये, गंगानगर में 6.04 लाख रुपये, दौसा में 32.04 लाख रुपये, सीकर में 11.96 लाख रुपये, बारां में 44.30 लाख रुपये, बूंदी में 51.84 लाख रुपये, झालावाड़ में 10.92 लाख रुपये, चितौड़गढ़ में 42.78 लाख रुपये, राजसमंद में 18.03 लाख रुपये, उदयपुर में 16.50 लाख रुपये तथा प्रतापगढ़ में 2.09 लाख रुपये की राशि आगामी मार्च माह तक जल परिवहन के लिए जारी की गई है। इसके अलावा अकालग्रस्त क्षेत्रों वाले तीन जिलों में पाली में 627.37 लाख रुपये, जैसलमेर में 117.70 लाख रुपये एवं सिरोही में 179.44 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।
अगली खबर