ये क्या कर रहा भाई… स्मिथ के खिलाफ कुलदीप यादव ने दिखाई सुस्ती, गुस्से में लाल हुए रोहित-विराट, लगा दी क्लास

Last Updated:March 04, 2025, 19:48 IST
कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 8 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.उन्होंने इस दौरान 44 रन लुटा दिए. मैच के दौरान एक समय ऐसा भी देखने को आया जब कुलदीप यादव पर रोहित शर्मा औ…और पढ़ें
कुलदीप यादव को लाइव मैच में रोहित-विराट ने झाड़ा.
हाइलाइट्स
कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 44 रन लुटा दिए कुलदीप यादव का आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में रिकॉर्ड खराब रहा है उन्होंने 28 ओवर में 156 रन लुटाकर सिर्फ एक विकेट लिया है
नई दिल्ली. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में विकेट नहीं मिला.उन्होंने 8 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 44 रन लुटा दिए. इस मैच में कुलदीप ने बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसी गलती कर दी जिसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भड़क गए.दोनों ने उनकी जमकर क्लास भी लगाई. बाउंड्री से विराट कोहली उनपर चिल्लाते हुए नजर आए. रोहित भी कुलदीप पर गुस्सा दिखाया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की मदद से 264 रन बनाए.
दुबई स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने हैं.इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी का 32वां ओवर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) लेकर आए. कुलदीप के इस ओवर की पांचवीं गेंद को स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने डीप मिडविकेट पर फ्लिक किया. इसके बाद स्मिथ ने तेजी से दौड़कर एक रन पूरा कर लिया. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को पकड़कर कुलदीप की ओर नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया. कुलदीप गेंद पकड़ नहीं पाए. गेंद उछलकर रोहित के पास पहुंच गई. अगर कुलदीप गेंद को पकड़ लेते हो स्मिथ रनआउट हो जाते.
बाबर आजम- मोहम्मद रिजवान एक साथ निकाले गए टीम से बाहर, कप्तानी से भी धोना पड़ा हाथ
कौन हैं तनवीर सांघा? ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उतारकर चला नया पैंतरा, पिता चलाते हैं टैक्सी
Kuldeep yadav ko galiyan padi #INDvsAUS pic.twitter.com/PgVQWogNuN
— Ishowspeed (@brc_2903) March 4, 2025