भीलवाड़ा में रातभर हुई बारिश, तापमान में आई गिरावट, इस फसल को होगा फायदा

रवि पायक/भीलवाड़ा. शहर में पिछले दिनों से धीरे-धीरे कम हो रहे तापमान में अचानक गिरावट आई. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदले मौसम से जिले में बरसात हुई. कहीं तेज बरसात तो कहीं बूंदाबांदी हुई. अचानक हुई बारिश की वजह से सर्दी भी बढ़ गई है ऐसे में लोग अपने घरों में ही सर्दी से बचते हुए दिखाई दिए. भीलवाड़ा का तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
मौसम के परिवर्तन के चलते भीलवाड़ा शहर में सुबह से ही सूरज बादलों के आगोश में छुप गया और बाजार में हलचल भी कम रही. जनजीवन भी प्रभावित रहा लोग ऊनी वस्त्र में सिमट कर नजर आए. जिले में लोग अलाव जलाकर सर्दी राहत पाते दिखे. भीलवाड़ा जिले के सवाईपुर, बदनोर, बीगोद, गंगापुर, सिंगोली, धाकड़ खेड़ी और जोजवा मोटरास गांव में बारिश का दौर देखा गया.
बारिश से रबी की फसलों को मिलेगा फायदा
सर्दी के मौसम में अचानक आई इस बारिश की वजह से कहीं ना कहीं रबी की फसल को फायदा मिलेगा. जिसमें गेहूं, जौ, आलू, चना, मसूर, अलसी, मटर व सरसों की फसलों को बारिश की वजह से फायदा मिलेगा और इसके साथ ही किसानों को सिंचाई करने में भी फायदा मिलेगा.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news, Winter season
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 13:39 IST