Rajasthan Monsoon Weather Update: भारी बारिश ने डराया, शाहबाद में 8 इंच पानी गिरा, जानें ताजा हालात

जयपुर. राजस्थान में मानसून की बारिश के पहले ही दौर ने लोगों की हालत खस्ता कर दी है. राजस्थान के कई इलाकों में इतनी बारिश हुई है कि लोग डर गए. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बारां के शाहबाद में हुई है. वहां करीब आठ इंच बारिश हुई. वहां 195 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि पश्चिमी राजस्थान में नागौर के परबतसर में सर्वाधिक 71 एमएम बारिश हुई. टोंक जिले में भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.
राजस्थान के कई इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण रास्ते बंद हो गए हैं. कोटा जिले में खातोली पार्वती नदी की पुल पर दो फीट पानी की चादर चल रही है. इससे राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच संपर्क कट गया है. अलवर में एक जगह सड़क धंस गईं. बारिश के कारण कई इलाकों में लंबे जाम के हालात हो गए. कोटा के इटावा इलाके में हुई बारिश से कई दशकों का रिकॉर्ड टूट गया. वहां बीते दो दिनों में साढ़े सात इंच बारिश रिकार्ड की गई है.
टोंक जिले के देवली में 155 एमएम बारिशमौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कई इलाकों में भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई है. बारां के शाहबाद के अलावा टोंक जिले के देवली में 155 एमएम, मालपुरा में 144, पीपलू में 142, टोंक तहसील में 137, अलीगढ़ में 130, टोडारायसिंह में 126 और नगरफोर्ट में 115 एमएम बारिश हुई. इस बारिश के कारण पूरा टोंक जिला हाल बेहाल हो गया. पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा और नागौर जिले में कहीं कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई है.
चंबल, कालीसिंध और अन्य नदियों में बढ़ी पानी की आवकटोंक में पीपलू के हमीरपुर रोड के पास बरसाती पानी के तेज बहाव में एक ट्रक बह गया. चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई. टोंक में ही शुक्रवार देर रात बनास नदी से 30 लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा. ये लोग पिकनिक मनाने वहां गए थे. सिविल डिफेंस और पुलिस ने उनको रस्सी से रेस्क्यू किया. इन सभी लोगों की बाइक नदी में ही बह गई. कोटा में खातोली पार्वती नदी की पुल पर दो फीट पानी की चादर चलने से कोटा-श्योपुर-ग्वालियर मार्ग बंद हो गया है. इलाके में हो रही बारिश से चंबल, कालीसिंध और अन्य नदियों में भी पानी की आवक बढ़ रही है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 12:42 IST