ये है इंडियन रेलवे का ‘Oyo’, मिलती है ऐसी-ऐसी सुविधा, कपल के लिए ट्रेन में रोमांस करने की परफेक्ट जगह!

जल्द ही चौदह फरवरी आने वाला है. चौदह फरवरी यानी वैलेंटाइन डे. प्रेमी जोड़ों के लिए प्यार जताने का दिन. भारत में वैसे कपल, जिनकी शादी नहीं हुई है, वो ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं, जहां उनके प्राइवेट मोमेंट पर कोई नजर ना रख रहा हो. पार्कों में घूम रहे बजरंग दल के डर से इस दिन अब प्रेमी जोड़े मिलने से कतराने लगे हैं. अगर आपको भी ऐसा ही डर है, तो आपके लिए एक ऐसी जगह है, जहां बजरंग दल नहीं पहुंच सकता.
कपल्स के लिए एक रोमांटिक सफर की गारंटी देता है इंडियन रेलवे का ये स्पेशल कोच. हम बात कर रहे हैं फर्स्ट एसी के कपल कूप की. जी हां, इंडियन रेलवे अपने पैसेंजर्स को फर्स्ट एसी में ऐसे सीट्स भी प्रोवाइड करता है, जिसका इस्तेमाल आप कमरे की तरह कर सकते हैं. इसे कूप कहा जाता है. इसमें मात्र दो सीट होते हैं. साथ ही दरवाजा लगा होता है. यानी आप इस केबिन को अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं.
सुविधाओं से लैस
सोशल मीडिया पर इस कपल कूप का वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक लड़के ने दिखाया कि भारतीय रेलवे कपल्स के लिए जो स्पेशल कोच प्रोवाइड करती है, उसमें क्या-क्या फैसिलिटी हैं. आपको बता दें कि ये कूप फर्स्ट एसी में मौजूद होता है. फर्स्ट एसी में दो तरह के केबिन होते हैं. एक में चार सीट होते हैं और एक में दो. दो लोगों के केबिन्स को कपल के लिए परफेक्ट माना जाता है. इसमें दरवाजे को लॉक कर आप आराम से प्राइवेट मोमेंट एन्जॉय कर सकते हैं.
लोगों ने ओयो से की तुलना
इस कपल कूप का वीडियो जब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, तो लोगों ने इसे ओयो ही बता डाला. आपको बता दें कि सुविधाओं के कारण इसका किराया फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास के बराबर ही बैठ जाता है. अगर आपको कहीं जल्दी में पहुंचना है तो इस कपल कूप की जगह आप फ्लाइट की टिकट करवा सकते हैं. लेकिन अगर आपको अपने पार्टनर के साथ चलती ट्रेन में रोमांस का अनुभव करना है, तब ये कूप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
.
Tags: AC Trains, Ajab Gajab, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 13:43 IST