रक्षाबंधन के लिए सजा बाजार, कंकू चावल वाली जलशीप राखी की बढ़ी डिमांड

सोनाली भाटी/जालौर: रक्षा बंधन, भाई-बहनों का खास त्योहार है. यह त्यौहार प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है. इस दिन बहनें पूजा-अर्चना करके भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं और उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन के लिए कामना करती हैं और इस साल यह त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा.
जालौर बाजार में रक्षाबंधन को लेकर राखियों से दुकानें सज गई है. बहनों द्वारा राखी की खरीदारी जमकर की जा रही है. शहर के हर बाजार में, राखी दुकानों में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ जमा होने लगी है. इस बार इसमें कुंदन, मोती, स्टोन, नग का वर्क के साथ ही बाजार में कंकू और चावल के साथ वाली राखी की डिमांड बढ़ी हुई है. इसके अलावा बच्चों के लिए बाल गोपाल, बाल गणेशा, छोटा भीम, खेल खिलौने की भी राखियां बाजारों में धूम जमा रही है.
बहनों में जलशिप राखी का क्रेजइस बार बहनों को कंकू चावल वाली जलशिप की राखियां बहुत पसंद आ रही है, जिसका बहनों में बहुत ही क्रेज है. साधारण डोरे से संग छोटे-बड़े रुद्राक्ष में राखियां आई हुई है. बाजारों में सुबह से शाम तक खूब भीड़ देखी जा रही है.
बच्चों के लिए तरह-तरह की राखियांबच्चों के लिए बाल गोपाल, बाल गणेशा, छोटा भीम, खेल खिलौने की भी राखियां बाजारों में धूम जमा रही है. इसके साथ ही स्पिनर और लाईट वाली राखियां बहुत पसंद की जा रही है.
भाभियों के लिए आई स्पेशल चूड़ा राखीराखी पर भाभियों के लिए स्पेशल चूड़ा राखी हर तरह के कलर में राखियां बाजारो में उपलब्ध है. जिनके साथ सुंदर लटकन भी है. इसमें मोती ओर स्टोन का वर्क ज्यादा है. साथ ही रेशम के धागे भी कुछ राखियों में दिखाई दे रहे है और भैया भाभी पेयर भी उपलब्ध है.
प्रवीण ने लोकेल 18 को बताया कि 10 रुपये से शुरू होती है राखी फिलहाल राखियों की कीमत बाज़ारो में 10 रुपये से शुरुआत हो रही है. इसमें दस और बीस रुपये में साधारण डोरे वाली राखी है और 30 रुपये में कम वर्क वाली राखी है. इसके अलावे 50 से 100 रुपये तक में एक से बढ़ कर एक खूबसूरत डिजाइनों में राखियां बाजार में उपलब्ध है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Rakshabandhan festival
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 18:05 IST