वेस्ट से बेस्ट आइटम बनाती है यह महिला, राजस्थान के कई शहरों में है डिमांड, कमाई भी हो रही तगड़ी

Last Updated:March 07, 2025, 18:51 IST
Waste Material Decorative Item: बीकानेर की रहने वाली दिव्या सैन वेस्ट मैटेरियल से फैंसी डेकोरेटिव आइटम बनाती है और इससे अच्छी कमाई भी कर रही हैं. दिव्या के द्वारा तैयार डेकोरेटिव आइटम को घर और ऑफिस दोनों जगह ल…और पढ़ेंX
घरों में पड़ी वेस्ट चीजों का इस तरह उपयोग कर रही है.
हाइलाइट्स
दिव्या सैन वेस्ट मैटेरियल से डेकोरेटिव आइटम बनाती हैं.राजस्थान के कई शहरों में दिव्या के आइटम की डिमांड है.डेकोरेटिव आइटम बनाने में 500-600 की लागत आती है.
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में अब महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. ऐसे में वे अब वेस्ट चीजों से भी अनोखे आइटम बना रही है. जिससे अब अच्छी खासी कमाई कर रही है. हम बात कर रहे हैं बीकानेर की दिव्या सैन की, जो घरों में पड़ी वेस्ट चीजों का इस तरह उपयोग कर रही है. अब इन वेस्ट चीजों से डेकोरेशन के सामान तैयार हो रहे हैं, जिससे लोग इन अनोखे आइटम को अपने घर में सजा सकते हैं. दिव्या अपने हाथों से यह डेकोरेशन के आइटम तैयार कर रही हैं. ऐसे में अब इन अनोखे आइटम की बाजार में डिमांड भी बढ़ने लगी है.
वेस्ट मैटेरियल से तैयार करती है डेकोरेटिव आइटम
दिव्या सैन ने बताया कि यह फैंसी यानी डेकोरेशन के आइटम है. इसको घर और ऑफिस में डेकोरेशन के रूप में लगा सकते है. दिमाग में एक आइडिया आया कि ऐसा एक अनोखा आइटम बनाएं, जिससे वह दिखने में बहुत अलग दिखे. ऐसे में फिर इन वेस्ट सामाग्रियों का उपयोग किया जाए तो कई वेस्ट मैटेरियल को इक्कठे किए और फिर इनको फेविकोल से जोड़कर एक आकृति तैयार की. इसमें जहाज, जूती के अलावा कई आइटम भी तैयार किए गए है. साथ ही कई सोफे, कुर्सी भी तैयार किए है.
राजस्थान के कई शहरों में होती है सप्लाई
दिव्या सैन ने बताया कि उनके द्वारा बनाए आइटम तुरंत बिक जाते हैं. ऐसे में उन्हें बीकानेर के अलावा दूसरे शहरों से ऑर्डर मिलता है. अभी भी कई जगह से वेस्ट चीजों से अनोखे आइटम बनाने का ऑर्डर मिला हुआ है. उन्होंने बताया कि इसमें आइसक्रीम के चम्मच, लेस का उपयोग किया गया है. इसके अलावा अन्य कोई भी चीजों को भी लगा सकते है. साथ ही इसको कांच से पूरा लेमिनेशन किया गया है. इसको बनाने में करीब दो दिन का समय लगा है. इसको बनाने में करीब 500 से 600 रुपए की लागत आई है. यह डेकोरेशन के सामान बीकानेर के अलावा राजस्थान के कई शहरों में सप्लाई की जाती है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 18:51 IST
homerajasthan
वेस्ट आइटम से अनोखी कलाकृति बनाती है यह महिला, कई शहरों में है डिमांड