‘Cinema’ will be seen from Sonali, Priyadarshan and Kamlesh’s ‘Nazar’ | JIFF : सोनाली, प्रियदर्शन और कमलेश की ‘नजर’ से दिखेगा ‘सिनेमा’
जयपुरPublished: Dec 29, 2022 02:42:42 am
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जयपुर फिल्म मार्केट में होगी विभिन्न विषयों पर चर्चा

सोनाली बेंद्रे
जयपुर. पिंकसिटी में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट वैचारिक स्तर पर विशेष होगा। फेस्टिवल में 7 से 9 जनवरी तक सुबह 11 से शाम 5:00 बजे तक जयपुर फिल्म मार्केट की एक्टीविटीज आयोजित की जाएंगी। पहले दिन दोपहर 12 बजे ‘भारतीय सिनेमा कल, आज और कल’ पर चर्चा होगी। उसके बाद ‘चैलेंजेज ऑफ फिल्म मेकिंग फ्रॉम वीमंस एंड मेन्स पर्सपेक्टिव्स’, दोपहर दो बजे से ‘फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन’, दोपहर 3 बजे से ‘आफ्टर थिएटर एंड ओटीटी, फ्यूचर टेक्नोलॉजी फॉर वॉचिंग फिल्म्स’ और शाम चार बजे ‘वेब सीरीज वाला आया है’ विषय पर चर्चा होगी। इनमें अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर प्रियदर्शन, फिल्म मेकर रिनिकी भुइयां सरमा, ‘रंग दे बसंती’ के राइटर कमलेश पांडे, ‘जलवा’, ‘चालबाज’ के डायरेक्टर पंकज पाराशर, ‘गजनी’, ‘दंगल’ के असिस्टेंट डायरेक्टर विनय वैकुल, फिल्म्स डिवीजन के डायरेक्टर केएस श्रीधर, बांग्लादेश के फिल्म मेकर प्रसून रहमान, यूके की फिल्म मेकर Philippa Frisby और जी5 की चीफ कंटेंट ऑफिसर निमिशा पांडे आकर्षण का केंद्र होंगे।