आमिर खान के बेटे ने धारण किया श्रीराम का रूप तो ऐश्वर्या की बेटी बनी सीता, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो

Agency:India
Last Updated:February 25, 2025, 18:09 IST
आराध्या बच्चन ने स्कूल प्ले में सीता का किरदार निभाकर सबका दिल जीता. आमिर खान के बेटे आजाद ने राम का रोल किया. फैंस ने आराध्या की तुलना ऐश्वर्या से की.
आमिर खान के बेटे ने धारण किया राम का रूप तो ऐश्वर्या की बेटी बनी सीता (फोटो साभार: @KunalEF)
हाइलाइट्स
आराध्या बच्चन ने स्कूल प्ले में सीता का किरदार निभाया.आमिर खान के बेटे आजाद ने राम का रोल किया.फैंस ने आराध्या की तुलना ऐश्वर्या से की.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन अब बड़ी हो रही हैं. अक्सर अपनी मम्मी के साथ वह स्पॉट होती हैं. 13 साल की उम्र में ही, आराध्या ने अपने स्कूल के प्ले में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है. प्ले ही क्यों, वह कविता भी इतनी शानदार बोलती हैं कि हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थकता. हाल ही में, उनके फैंस ने एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें आराध्या अपने स्कूल प्ले में सीता का किरदार निभा रही हैं. इस वीडियो में उनके साथ आमिर खान के बेटे आजाद खान भी हैं, जो राम का रोल कर रहे हैं.
इस वीडियो में आराध्या को सीता के रूप में देखकर लोग उनकी तुलना उनकी मां ऐश्वर्या से कर रहे हैं, जिन्होंने 2010 में आई फिल्म ‘रावण’ में सीता का किरदार निभाया था. आराध्या के एक्टिंग की तारीफ करते हुए एक फैन ने कहा, “आराध्या को सीता के रूप में देखकर ऐसा लगा जैसे मैं ऐश्वर्या को देख रही हूं. उनका स्टाइल, डांस, चलने का तरीका – सब कुछ उनकी मां जैसा है.”
Aaradhya as Sita ji at her school’s Dussehra celebrations felt like i was watching aish , her movement her dance her walk is the same as her mom , but she has her own acting Skils ,and her voice is love #AishwaryaRaiBachchan #aaradhyabachchan #abhishekbachchan pic.twitter.com/pvXrNE5Ybd
— AISHWARYA RAI (@my_aishwarya) November 10, 2018