Kota News: यहां जानवरों के लिए बनाई गई पुलिस चौकी, 24 घंटे मुस्तैद रहते हैं जवान, करते हैं ऐसा काम

आज तक आपने कई बार सड़क के किनारे पुलिस चौकियां देखी होंगी. लोगों की सुविधा, उनकी चेकिंग और कई अन्य वजहों से इन चौकियों का निर्माण किया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी जानवरों के लिए बनाई चौकियां देखी है? आपको लग रहा होगा कि हम मजाक कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. राजस्थान के कोटा में एक ऐसी जगह है, जहां कई चौकियां हैं, जो जानवरों के लिए बनाई गई है. अब आप सोच रहे होंगे कि इन चौकियों से जानवरों का क्या लेना-देना?
कोटा में कई चौकियां बनाई गई हैं, जिसके जरिये जानवरों पर नजर रखी जाती है. इन चौकियों पर हर समय पुलिस भी तैनात रहती है. इन चौकियों का निर्माण ख़ास वजह से किया गया है. दरअसल, इनके पीछे नगर निगम कोटा का हाथ है. शहर में बाहर से मवेशी ना घुस आएं, इसकी वजह से इन चौकियों का निर्माण करवाया गया है. इन चौकियों पर पुलिस के अलावा कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए श्रमिक भी तैनात रहते हैं. आए दिन मवेशियों के इलाके में घुस जाने की वजह से इनका निर्माण करवाया गया है.
कई इलाकों में बनी चौकियांइस मामले पर नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अनुराग भार्गव ने अधिक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निगम के क्षेत्राधिकार से सटे गांवों से कई मवेशी शहरी इलाकों में घुस आते हैं. इसकी वजह से एक्सीडेंट के मामले बढ़ रहे थे. इन मवेशियों को शहरी क्षेत्र में नहीं घुसने देने के लिए ही चौकियों का निर्माण किया गया है. इस समय शहर में केशवराय पाटन रोड, बल्लोभ रोड, धाकड़खेड़ी व बांरा रोड पर चौकी बनाई गई है.
मुस्तैद रहती है पुलिसऐसा नहीं है कि निगम ने सिर्फ चौकी बना कर पल्ला झाड़ लिया है. इन चौकियों में चौबीस घंटे कोई ना कोई मौजूद रहता है. ना सिर्फ पुलिस बल्कि कई श्रमिक भी कॉन्ट्रैक्ट पर हायर किये गए हैं जो इन चौकियों में मौजूद रहते हैं. आयुक्त ने बताया कि जिनके भी मवेशी शहरी इलाकों में घुसते पाए जाएंगे, उनपर सख्त कार्यवाई की जाएगी. चेकिंग के लिए हर समय चौकी में लोग मौजूद रहते हैं. ये ग्रामीण इलाकों से आने वाले गाय-भैंस के अलावा बकरियों पर भी नजर रखते हैं.
Tags: Ajab Gajab, Cattle Smuggling, Kota news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 14:45 IST