Rca Vaibhav Gelhot – राज्य में घरेलू क्रिकेट सत्र अगस्त मध्य से शुरू कराने के प्रयास

बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार ही घरेलू क्रिकट सत्र शुरू कराने का प्रयास कर रहे हैं जो संभवत २० अगस्त के बाद शुरू हो पाएगी।

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट के इतिहास में पिछला हफ्ता बेहद अहम रहा, क्योंकि उसे अपना नए स्टेडियम बनाने के लिए जमीन की मंजूरी (पट्टा) जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) से मिल गया। पट्टा मिलने के बाद राजस्थान क्रिकेट संघ कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई जिसमें स्टेडियम का निर्माण शुरू कराने पर चर्चा हुई। इसके अलावा घरेलू सत्र भी अगस्त के मध्य से या सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू कराने पर विचार किया गया।
बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करने हुए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि, स्टेडियम के पहले फेज के निर्माण में करीब ३०० से ३५० करोड़ रुपए की लागत आएगी जिसे हम बीसीसीआई की ग्रांट, आरसीए फंड, कॉर्पोरेट बॉक्स, पैवेलियन, कॉर्पोरेट और बैंक लोन के माध्यम से जुटाने का प्रयास करेंगे। जिसमें से बीसीसीआई की इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रांट की मेल आ चुकी है।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद राज्य में क्रिकेट गतिविधियों को शुरू कराने के बारे में उन्होंने कहा कि, हम बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार ही घरेलू क्रिकट सत्र शुरू कराने का प्रयास कर रहे हैं जो संभवत २० अगस्त के बाद शुरू हो पाएगी।
जोधपुर में भी कार्य जोर-शोर से चल रहा है
जोधपुर के बरकतुल्ला खान स्टेडियम नवीनीकरण के बारे में उन्होने बताया कि, अभी ८ दिन पहले ही हमने नवीनीकरण कार्य की समीक्षा की थी। जिसके लिए इस साल के बजट में जो २० करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। वहां कार्य जोर शोर से चल रहा है, इसी सोमवार को आरसीए की कमेटी तापोश, तरुण और संचेती के नेतृत्व में दो-तीन दिन की विजिट के बाद वास्तुस्थिति की रिपोर्ट देगी। साथ ही जेडीए के कार्य गुणवता की रिपोर्ट भी यही कमेटी आरसीए को देगी।