Virat ICC Awards Tally: कभी 24 की उम्र.. कभी 35 की, कोहली ने गुच्छों में जीते आईसीसी अवॉर्ड्स, देखें लिस्ट

नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम वर्ल्ड में यूं ही नहीं चलता. विराट ने दुनियाभर में अपने बल्ले से डंका बजाया है. यह हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े बोलते हैं. दुनियाभर में विराट कोहली किस स्तर के खिलाड़ी हैं, इस बात का अंदाजा आप उनके आईसीसी अवॉर्ड्स की लिस्ट से लगा सकते हैं. विराट कोहली मौजूदा समय में सबसे ज्यादा आईसीसी अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस मामले में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को काफी पीछे छोड़ दिया है.
विराट कोहली ने पहली बार 24 साल की उम्र में साल 2012 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया था. अब विराट ने 35 साल की उम्र में चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया. विराट के खाते कुल 10 आईसीसी अवॉर्ड्स आ चुके हैं. इतना ही नहीं, कोहली के पास कुल 5 बीसीसीआई अवॉर्ड, 3 आईसीसी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जबकि 12 आईसीसी प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड्स भी हैं. वनडे में विराट कोहली की कोई तुलना नहीं हैं. वे वनडे में सबसे ज्यादा आईसीसी अवॉर्ड्स पाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. रन मशीन ने 2012, 2017, 2018 और 2023 में यह अवॉर्ड जीता है.
इस तरह लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
2017 और 2018 में कोहली ने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी जीते. 2018 में विराट को आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर से भी नवाजा गया था. 2019 में विराट कोहली ने आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड को जीता. 2020 में विराट को दशक के बेस्ट वनडे क्रिकेटर के अवॉर्ड से नवाजा गया. 2010 से 2019 के बीच दशक के बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड भी विराट के नाम रहा. सबसे ज्यादा आईसीसी अवॉर्ड्स में विराट कोहली 10 अवॉर्ड के साथ नंबर-1 पर हैं. दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा और एमएस धोनी हैं, जिनके नाम 4-4 आईसीसी अवॉर्ड्स हैं.
विराट कोहली के आईसीसी अवॉर्ड्स की लिस्ट
1. 2012: ICC ODI Cricketer of the year
2. 2017: ICC ODI Cricketer of the year
3. 2017: ICC Cricketer of the year
4. 2018: ICC ODI Cricketer of the year
5. 2018: ICC Test Cricketer of the year
6. 2018: ICC Cricketer of the year
7. 2019: ICC Spirit of cricket
8. 2020: ICC ODI Cricketer of the decade
9. 2020: ICC Cricketer of the decade
10. 2023: ICC ODI Cricketer of the year
.
Tags: ICC, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 05:31 IST