CA Members Rode Cycles – सीए मेंबर्स ने चलाई साइकिल

सीए मेंबर्स ने चलाई साइकिल

जयपुर, 26 जून
भारतीय सीए संस्थान की ओर से मनाए जा रहे 73वें सीए डे को 15 दिवसीय उत्सव के रूप में बनाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को कोविड जागरुकता के लिए साइकिल ट्रेजर हंट का आयोजन किया गया जिसमें सीए मेंबर्स, उनके परिजन और सीए स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जयपुर शाखा के चैयरमेन सीए आकाश बडग़ोती और जयपुर शाखा सचिव सीए अंकित माहेश्वरी ने बताया कि आईसीएआई के केन्द्रीय परिषद सदस्य सीए प्रकाश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का रवाना किया। इस अवसर पर उनका कहना था कि हमें अपने कार्य करते हुए कारोना में अपनी सेहत का भी ख्याल रखना है, साइकिल चलाना सेहत के लिए अच्छा होता है। सीए मेंबर्स ने करीब 15 किलोमीटर साइकिल चलाकर कोविड में वायरस से बचने का संदेश दिया।
कॉलेज में लगाया वैक्सीनेशन कैम्प
जयपुर, 26 जून
रामबाग सर्किल स्थित एस.एस.जैन सुबोध पी.जी. महाविद्यालय में सुबोध शिक्षा समिति की ओर से निशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 18 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। कैम्प में तकरीबन एक हजार से अधिक लोगों के वैक्सीन लगाई गई। सुबोध शिक्षा समिति के मानद सचिव एसएस बोथरा, उपाध्यक्ष आरसी जैन, संयुक्त सचिव विनोद, कार्यकारिणी सदस्य विनयचंद डागा, आलोक, संजीव कोठारी, उपेंद्र बोथरा और कॉलेज के प्राचार्य केबी शर्मा उपस्थित थे। समिति अगले सप्ताह एक बार फिर इसी प्रकार कैम्प का आयोजन करेगी।