बैंक में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, बेहतरीन होगी मंथली सैलरी

Punjab and Sind Bank Recruitment 2024: अगर आप 12वीं पास हैं और बैंक में नौकरी (Bank Jobs) की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है. पंजाब एंड सिंध बैंक ने विभिन्न राज्यों और जिलों में अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो कोई भी बैंक में काम करने के इच्छुक हैं, वे पंजाब एंड सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग दिल्ली और पंजाब में की जाएगी. बैंक के इस भर्ती के माध्यम से कुल 100 सीटों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है. इन पदों पर उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. जो कोई भी पंजाब एंड सिंध बैंक में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, वे सबसे पहले नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
बैंक में नौकरी पाने की क्या है आयुसीमापंजाब एंड सिंध बैंक के इस भर्ती के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.
पंजाब एंड सिंध बैंक में नौकरी पाने की क्या होगी योग्यताउम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित कोई तुलनीय प्रमाण पत्र होना चाहिए. अप्रेंटिस को राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की मूल भाषा में पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने में निपुण होना चाहिए.
ऐसे होगा चयनपंजाब एंड सिंध बैंक की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चयन प्रक्रिया में योग्यता का सर्टिफिकेट आवेदन में दी गई जानकारी की सटीकता और HSC/10+2 के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की योग्यता की जांच की जाएगी. फाइनल चयन इन्हीं मापदंडों के आधार पर किया जाएगा.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकPunjab and Sind Bank Recruitment 2024 नोटिफिकेशनPunjab and Sind Bank Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
बैंक में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्कपंजाब एंड सिंध बैंक में इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उन्हें नीचे दिए गए कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
Tags: Bank Job, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 11:46 IST