श्वेता तिवारी का पीछा करते हुए पहुंच गए अनजान लोग, देखते ही एक्ट्रेस के उड़ गए होश, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली. टीवी और फिल्मों में अपना दमखम दिखा चुकीं टैलेंटेड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर उनका एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस की बिल्डिंगी के बाहर कुछ लोग उनका पीछा करते हुए पहुंच गए हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर श्वेता के फोटोज और वीडियो सामने आते हैं. एक्ट्रेस के फैन तो उनकी हर फोटो पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. एक्ट्रेस भी अपने हर अंदाज से फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं. सामने आए इस वीडियो में श्वेता का लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है. इस वीडियो में श्वेता पैपराजी से सवाल करती नजर आ रही हैं.
103 डिग्री बुखार में तप रही थीं एक्ट्रेस, सनी देओल संग शूट किया गाना, रजनीकांत की फिल्म ने बनाया था ये रिकॉर्ड
श्वेता की बिल्डिंग के बाहर पहुंचे…
सामने आए इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी बिल्डिंग के मेन गेट से अपने अपार्टमेंट की ओर जाते हुईं नजर आ रही हैं. तभी कुछ लोग उनके साथ-साथ दरवाजे से अंदर की ओर घुसने की कोशिश करते हैं. जैसे ही एक्टर की नजर उन पर पड़ती हैं. वह पीछे मुड़कर गुस्से वाला रिएक्शन देती हैं और गुस्से में बोलती हैं कि आप लोग कहां से आ जाते हैं? मेरे पीछा करना बंद करो. ये कहकर वह अंदर चली जाती हैं.
बला की खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस
श्वेता तिवारी का ये वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. बात अगर वीडियो में एक्ट्रेस के लुक की करें तो वह प्रिंटेड को-ओर्ड सेट पहने हुए हैं और हाथ में कॉफी का मग लिए हुए हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि श्वेता तिवारी जल्द ही रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाली हैं.
.
Tags: Bollywood news, Shweta tiwari
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 23:45 IST