Rajasthan

अफसरों पर भड़के गहलोत सरकार के मंत्री, कहा- पानी का कनेक्शन काटने आए, तो लात मारो jaipur minister pratap singh khachariyawas got anrgy on officers asked people to kick them out when they come to disconnect water supply connection nodmk8– News18 Hindi

जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) राज्य में पानी के अवैध कनेक्शन (Illegal Water Connection) हटाने की बात कर रही है. लेकिन सरकार के ही एक मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने अवैध कनेक्शन हटाने के लिए गए अफसरों को भला-बुरा कहा और उन्हें धमकी दी है. परिवहन मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने अधिकारियों को धमकी दी कि उनके होते हुए कनेक्शन हटाकर दिखाएं. बीजेपी ने मामला सामने आने पर खाचरियावास का इस्तीफा मांगा है.

प्रताप सिंह खाचरियावास का दो दिन पुराना यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जयपुर में अपने विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस में जनसुनवाई के दौरान जब कुछ महिलाओं ने यह शिकायत की कि अफसरों ने उनके पानी के कनेक्शन काट दिए, तो खाचरियावास महकमे के अफसरों पर भड़क गए. वो मंत्री होने की मर्यादा भूल गए और जनता से कहा कि अफसर कनेक्शन काटने आएं तो उन्हें लात मारो.

वीडियो वायरल होने से मामले सामने आया तो बीजेपी ने प्रताप सिंह खाचरियावास का इस्तीफा मांगा. पार्टी ने कहा कि सरकार नाकाम हो गई तो अफसरों को धमकाने पर उतर पाई. वहीं, सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि यह इतना बड़ा मसला नहीं.

दरअसल राजस्थान विधानसभा में सरकार के जलदाय मंत्री बी.डी कल्ला ने पानी के अवैध कनेक्शन हटाने की बात कही थी. इसके बाद विभाग के अफसरों ने जयपुर में कुछ जगहों पर अवैध कनेक्शन हटाने शुरू किए. प्रताप सिंह खाचरिवास की सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में भी बस्तियों से लगभग 25 अवैध पानी कनेक्शन हटाए गए. यह बात जब खारचरियावास तक पहुंची तो वो भड़क गए. बाद में वीडियो वायरल होने पर उन्होंने तर्क दिया कि जनता का पानी बंद नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj