Youth Advocate Encouraged – अब नए वकीलों की जेब खाली नहीं रहेगी

नवोदित वकीलों का सहारा बनेगा रालसा। सीजे की ओर से बार कौंसिल को—चेयरमैन आचार्य के प्रस्ताव पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश

जयपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) नए वकीलों को काम सिखाने व काम के बदले प्रोत्साहन राशि देने पर विचार करेगा। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल ने विधिक सेवा प्राधिकरण इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है।
राजस्थान बार कौंसिल के को—चेयरमैन एडवोकेट सचिन आचार्य की ओर से पांच साल से कम अनुभव वाले वकीलों की समस्या बताते हुए मुख्य न्यायाधीश से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था। एडवोकेट आचार्य ने प्रो बोनो सेवा के तहत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को सेवा दे रहे अनुभवी वकीलों के साथ पांच साल से कम अनुभव वाले वकीलों को भी जोडने का आग्रह किया था। इससे इन नवोदित वकीलों को न केवल सीखने का मौका मिलेगा, बल्कि आर्थिक सहयोग से उन्हें प्रोत्साहन भी मिलेगा। आचार्य की ओर से नवोदित वकीलों की समस्या बताते हुए यह भी कहा कि इन युवाओं को अभी संघर्ष करना पड़ता है। मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर इस बारे में हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल ने विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है।
प्रदेश में कुल वकील— करीब 70 हजार
पांच साल से कम अनुभव वाले वकील— 19 से 20 हजार
2021 में पंजीकृत वकील— करीब 3500