240000 महीने की चाहिए सैलरी, तो HAL में फटाफट करें अप्लाई, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा

HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है. इसके लिए एचएएल ने 2024 के लिए डिप्टी जनरल मैनेजर, मैनेजर, फाइनेंस ऑफिसर, ऑफिसर और फायर ऑफिसर जैसे पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एचएएल के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे 30 अक्टूबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 44 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन कर रहे हैं, तो सबसे पहले इन तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें.
एचएएल में इन पदों पर कौन करेगा आवेदनएचएएल के इस भर्ती के माध्यम जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
एचएएल में अप्लाई करने की आयु सीमाजो कोई भी एचएएल के इस भर्ती के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, उनकी आयुसीमा 30 वर्ष से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
एचएएल आवेदन करने के लिए देना होगा शुल्कजनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपयेSC, ST और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: कोई शूल्क नहीं
एचएएल में चयन होने पर मिलती है सैलरीइस भर्ती प्रक्रिया के तहत चुने गए उम्मीदवारों को 40,000 रुपये से 2,40,000 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा, जो पदानुसार निर्धारित होगा.
एचएएल में ऐसे है चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन को प्राथमिकता दी जाएगी.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनHAL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकHAL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
आवेदन प्रक्रियाइच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को HAL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन फॉर्म भरते समय सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना अनिवार्य है. आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म जमा करना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें…Google में पानी है नौकरी, तो सुंदर पिचाई के इन बातों का रखें ध्यान, एक झटके में मिलेगा जॉब!UGC NET, NEET, जेईई मेंस, सीयूईटी एग्जाम कैलेंडर पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 19:01 IST