केन्द्रीय विद्यालय ने बढ़ाई बच्चों की टेंशन, इस नए नियम से अभिभावकों को लगा झटका, क्या हुआ बदलाव?

कृष्णा कुमार गौड़/ जोधपुर:- अगर आप भी अपने बच्चों को केवीएस से जुड़े विद्यालयों में प्रवेश दिलाना चाहते हैं, तो बदले हुए नियमों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की प्रवेश प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो गई है. इस बार केवीएस ने प्रवेश नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. अब एक सेक्शन 40 की जगह 32 विद्यार्थियों का होगा. इससे देशभर में केवी में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को भारी झटका लगा है.
विशेषज्ञों के अनुसार, केवीएस के इस निर्णय से देशभर के करीब 1300 स्कूलों में 2.50 लाख से अधिक बच्चे प्रवेश से वंचित रह जाएंगे. राजस्थान में 78 केंद्रीय विद्यालय हैं. यहां 5 हजार से अधिक बच्चों पर इसका असर पड़ेगा. जोधपुर के बनाड स्थित केन्द्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल विष्णुदत्त टेलर की मानें, तो नई शिक्षा नीति के अनुरूप एक कक्षा में बच्चों की संख्या कम रखने के उद्देश्य से इस बार एक सेक्शन में 32 सीटें ही रखी गई हैं.
जोधपुर में केवल दो केन्द्रीय विद्यालय, जहां ले सकते हैं प्रवेश
जोधपुर में 7 केंद्रीय विद्यालय हैं. इनमें केवी-1 व केवी-2 एयरफोर्स, केवी-1 व केवी-2 आर्मी, केवी बनाड़, केवी बीएसएफ और केवी आईआईटी हैं. यहां केवी-1 आर्मी और केवी बनाड़ में ही बाल वाटिका संचालित होती है. केवी-1 एयरफोर्स में पहली कक्षा के 5 सेक्शन हैं, जबकि केवी बनाड़ और केवी बीएसएफ में दो-दो सेक्शन हैं. शेष केवी में एक-एक सेक्शन हैं.
ये भी पढ़ें:- दूध निकालने के लिए बाड़े में घुसे परिजन, सामने बैठा था खूंखार शिकारी, डरकर भागे घर की ओर
25 प्रतिशत सीटे आरटीई के तहत रिजर्व
आपको बता दें कि राइट टू एजुकेशन की 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गई हैं. बाल वाटिका में ऑफलाइन, जबकि पहली कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश मिलेगा. कक्षा 2 से 12 (कक्षा 11 को छोड़कर) के लिए प्रवेश केवल ऑफलाइन मोड में दिया जाएगा. केवीएस की ओर से बाल वाटिका में लगातार दूसरी साल प्रवेश दिया जा रहा है. इसमें भी सेक्शन 32 बच्चों का कर दिया गया है. यानी हर सेक्शन में 8 बच्चे कम हो जाएंगे. इसमें प्रवेश की पात्रता आयु 5 वर्ष से अधिक व 6 वर्ष से कम रखी गई है. पहली कक्षा में 6 से 8 वर्ष तक की आयु के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो उसकी अतिम तिथि है 15 अप्रैल तक है और 19 अप्रैल को पंजीकृत उम्मीदवारों का अंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची, 29 अप्रैल को दूसरी सूची जारी होगी. फिर 8 मई को तीसरी सूची जारी होगी और 29 जून को सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि (11वीं कक्षा को छोड़कर) होगी. 10वीं कक्षा का परिणाम आने के 10 दिन के भीतर ही 11वीं कक्षा में प्रवेश शुरू होगा.
.
Tags: Education news, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 12:14 IST