Rajasthan
RPSC Paper was leaked on December 21 and 22 also, bus record in CCTV | RPSC Paper Leak: 21 और 22 दिसंबर को भी लीक हुआ था पेपर, सीसीटीवी में बस रिकार्ड, रदद हो सकती है परीक्षा
जयपुरPublished: Dec 27, 2022 09:09:50 am
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान का पेपर उदयपुर में 24 दिसंबर से पहले जयपुर और जोधपुर में भी लीक हो चुके थे। लेकिन इसकी किसी को भनक नहीं लगी।

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान का पेपर उदयपुर में 24 दिसंबर से पहले जयपुर और जोधपुर में भी लीक हो चुके थे। लेकिन इसकी किसी को भनक नहीं लगी। पुलिस सूत्रों से मिली जानाकरी के मुताबिक उदयपुर में पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में सामने आई है। पता चला है कि 21 और 22 दिसंबर को हुई सामान्य ज्ञान की परीक्षा के पेपर लीक हुए थे और गिरफ्तार आरोपित इसमें भी शामिल थे।