क्या सिगरेट छोड़ने में वेप मददगार? अध्ययन में सामने आया ये चौंकाने वाला तथ्य | Study Suggests E-Cigarettes Might Be Helping People Quit Smoking

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित रोजवेल पार्क कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर के शोधकर्ताओं ने एक नया अध्ययन किया। इस अध्ययन में 2013 से 2021 के बीच अमेरिकी वयस्कों में सिगरेट छोड़ने की दरों के रुझानों की जांच की गई।
अध्ययन में पाया गया कि साल 2018 से 2021 के बीच सिगरेट पीने वाले वयस्कों में से 30.9 फीसदी लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का इस्तेमाल करके सिगरेट छोड़ी, जबकि सिर्फ 20 फीसदी वयस्कों ही सिगरेट छोड़ पाए जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का इस्तेमाल नहीं किया।
इसके उलट, 2013 से 2016 के बीच सिगरेट छोड़ने की दरों में उन लोगों के बीच कोई खास अंतर नहीं देखा गया जो इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट इस्तेमाल करते थे (15.5 फीसदी) और जो नहीं करते थे (15.6 फीसदी)।
अध्ययन के मुख्य लेखक करिन काजा का कहना है कि “अमेरिका में वयस्कों के लिए वेपिंग और सिगरेट छोड़ने के मामले में चीजें बदल गई हैं।” काजा ने यह भी कहा कि “हालांकि हमारे अध्ययन में इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आज के समय सिगरेट छोड़ने में वेपिंग किस तरह मददगार है, जबकि कुछ साल पहले ऐसा नहीं था। इस बारे में जरूर रिसर्च होनी चाहिए कि क्या डिज़ाइन में बदलाव की वजह से इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट अब ज्यादा तेजी से निकोटीन पहुंचाते हैं। यह रिसर्च जनस्वास्थ्य से जुड़े फैसलों को लेने में काफी अहम हो सकता है।”