राजस्थान का मौसम: वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर! राजस्थान में पाला, घना कोहरा और शीतलहर से कांपा जनजीवन

Rajasthan Weather Update: वेस्टर्न डिस्टरबेंस से राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. मावठ के बाद कड़ाके की सर्दी और कोहरे का असर शुरू हो गया है. शनिवार को राज्य में 10 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाया रहा. इसके अलावा लोगों को सुबह-शाम सर्दी का अहसास होता रहा. कई जिलों में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चली. कड़ाके की सर्दी के कारण खुले मैदानों, वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पेड़-पौधों के पत्तों, खेतों और खुले मैदानों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. ठंड से बचने के लिए लोग भारी ऊनी कपड़ों में लिपटे रहे और जगह-जगह अलाव तापते नजर आए.
कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ रहा है. प्रदेश के अधिकतर हिस्से सुबह 9 बजे तक कोहरे में छुपे नजर आए. सबसे ज्यादा कोहरे का असर अलवर, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, नागौर, डीडवाना-कुचामन, सीकर में रहा. जयपुर और जोधपुर में इंडिगो की 4 फ्लाइट पर असर रहा. इसके अलावा पाकिस्तान बॉर्डर से लगते रेगिस्तानी जिले भी कड़ाके की सर्दी की चपेट में है. जैसलमेर और बाड़मेर में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग को डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 23.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 18.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 20.0 डिग्री, अलवर में 18.5 डिग्री, जयपुर में 18.0 डिग्री, पिलानी में 15.8 डिग्री, सीकर में 18.0 डिग्री, कोटा में 17.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 22.6 डिग्री, बाड़मेर में 23.4 डिग्री, जैसलमेर में 22.5 डिग्री, जालौर में 22.7 डिग्री, जोधपुर में 22.8 डिग्री, माउंट आबू में 17.5 डिग्री, बीकानेर में 19.2 डिग्री, चूरू में 16.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 18.2 डिग्री, डूंगरपुर में 22.8 डिग्री, जालौर में 22.7 डिग्री, सिरोही में 17.4 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 18.6 डिग्री, करौली में 16.8 डिग्री, दौसा में 18.9 डिग्री और झुंझुनूं में 16.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 7.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.6 डिग्री, अलवर में 4.4 डिग्री, जयपुर में 8.2 डिग्री, पिलानी में 7.2 डिग्री, सीकर में 3.2 डिग्री, कोटा में 8.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.6 डिग्री, बाड़मेर में 9.6 डिग्री, जैसलमेर में 8.5 डिग्री, जोधपुर में 9.3 डिग्री, माउंट आबू में 3.6 डिग्री, फलोदी में 11,6 डिग्री, बीकानेर में 7.3 डिग्री, चूरू में 8.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 7.6 डिग्री, जालौर में 8.4, सिरोही में 5.0 डिग्री, सीकर के फतेहपुर 2.8 डिग्री, करौली में 6.1 डिग्री, दौसा में 7.5 डिग्री और झुंझुनूं में 5.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, अगले 2 से 3 दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. विशेष रूप से राज्य के उत्तरी भागों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री नीचे रहने का अनुमान है. कहीं-कहीं शीतदिन की स्थिति भी बन सकती है, जिससे सर्दी का असर और तेज हो सकता है.



