Political appointments can be announced anytime in rajasthan congress politics ashok gehlot vs sachin pilot rjsr

जयपुर. मलमास खत्म होने के साथ ही राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों (Political Appointments) का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि अब जल्द ही राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुलेगा और लंबे समय से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) को बड़ा तोहफा मिलेगा. राजस्थान में बड़े स्तर की कई राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं. नियुक्तियों की उम्मीदें लगाये बैठे कांग्रेस नेता बेसब्री से इनका इंतजार कर रहे हैं. राज्य सरकार तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है लेकिन अब तक अलग-अलग कारणों के चलते ये राजनीतिक नियुक्तियां टलती जा रही है.
अब माना जा रहा कि नियुक्तियों को लेकर सभी कवायदें पूरी कर ली गई हैं. अब नियुक्तियों में किसी भी तरह का रोड़ा नहीं है. इसी महीने कई बड़ी राजनीतिक नियुक्तियों की संभावना जताई जा रही है. कांग्रेस नेता तीन साल से नियुक्तियों के लिए उम्मीदें लगाये बैठे हैं और बार-बार उनके सपने धराशायी हो रहे हैं. अब फिर कार्यकर्ताओं को जल्द नियुक्ति की उम्मीद बंधी है.
इन संस्थाओं में पहले होगी नियुक्तियां
अभी प्रदेश के ज्यादातर बोर्ड-निगम और आयोगों में पद खाली पड़े हैं. प्रदेश स्तर की बात करें तो शुरुआत में जन अभाव अभियोग निराकरण समिति, महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, एससी आयोग, एसटी आयोग, ओबीसी आयोग, किसान आयोग, खादी बोर्ड और समाज कल्याण बोर्ड जैसी संस्थाओं में नियुक्तियों का संभावना है.
सचिन पायलट भी बार-बार नियुक्तियों की बात कह चुके हैं
नियुक्तियों में हो रही देरी को लेकर नेताओं का सब्र भी अब जवाब देने लगा है. पिछले दिनों में देरी को लेकर बार-बार आए बयान सुर्खियों में भी रहे हैं. मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो पाए कुछ विधायकों को भी इन राजनीतिक नियुक्तियों के जरिए एडजस्ट किया जाना है. सचिन पायलट भी बार-बार यह बात कह चुके हैं कि अब नियुक्तियों में देरी की कोई वजह नहीं बची है.
एक बार फिर से उम्मीदें बंधी हैं
पहले बताया जा रहा था कि दिसंबर अंत तक प्रदेश स्तर की कई राजनीतिक नियुक्तियां होनी है. लेकिन इंतजार लगातार बना रहा. अब मलमास खत्म होने पर कांग्रेस नेताओं को एक बार फिर से उम्मीदें बंधी है कि अब जल्द ही कयासों का अंधेरा छंटेगा और नियुक्तियों का उजास उनके जीवन में आएगा.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news