Rajasthan
jaipur bisalpur project | Jaipur City–1200 करोड़ में बदलेगी पेयजल व्यवस्था, पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट में ऐसे बन रही हैं टंकियां ,,देखें विडियो
जयपुरPublished: Jul 10, 2023 11:14:22 pm
शहर की बढ़ती आबादी के लिए बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत पांच बड़ी पेयजल परियाजनाओं का काम जारी प्रोजेक्ट में
चंबल परियोजना से बीसलपुर बांध को मिलेगा पानी,शहर के पेयजल प्रोजेक्ट को नहीं आएगी पानी की कमी
जयपुर। जयपुर शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है। विस्तारित क्षेत्र में बसी हजारों कॉलोनियों में रह रही लाखों की आबादी के लिए पेयजल पहली बुनियादी जरूरत है। ऐसे में राज्य सरकार ने बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत 1200 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजनाओं पर काम शुरू किया है। अगले दो वर्ष में इन परियोजनाओं से शहर की पेयजल व्यव्था की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। इन परियोजनाओं का काम पूरा होने के बाद विस्तारित जयपुर शहर (पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा,खो नागोरियान ) की 12 लाख से ज्यादा की आबादी को बीसलपुर का पानी उपलब्ध होगा।