Health
हार्ट को रखना है फिट तो दिन में बस तीन बार पी लें ये चाय, इन 4 जड़ी-बूटियों के मिश्रण से हुई है तैयार

03
आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान द्वारा कार्डियक केयर टी तैयार किया गया है. एम्स ने भी इस चाय पर मुहर लगा दी है. इस खास चाय में अर्जुन की छाल, दालचीनी, केसर, इलाइची, चाय पत्ती के कुछ हिस्से का इस्तेमाल किया गया है . केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान परिषद ने इस चाय का पेटेंट कराया है. देश भर के कई शहरों में इस चाय का लोगों पर टेस्ट किया गया. सभी जगह अच्छे परिणाम आए हैं. सर्दी के मौसम को हृदय रोगियों के लिए काफी घातक बताया जाता है. लेह में भी कुछ लोगों पर इस चाय की टेस्टिंग की गई थी. सभी बिल्कुल स्वस्थ्य रहे.