Rajasthan

Rajasthan Vidhansabha LIVE Updates Paper Leak Congress confronts BJP | Rajasthan Vidhansabha : RLP के हनुमान बेनीवाल के सवाल पर उलझ पड़े BJP-Congress के विधायक, जमकर हुआ हंगामा

Paper Leak Case, Congress BJP confronts : प्रश्न काल के पहले ही सवाल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक ने सदन के पारे को गर्माकर रख दिया। सवाल खींवसर विधानसभा सीट से राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल ने पूछा था।

राजस्थान विधानसभा सत्र की मंगलवार को कार्यवाही ज़ोरदार हंगामे के साथ शुरू हुई। प्रश्न काल के पहले ही सवाल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक ने सदन के पारे को गर्माकर रख दिया। सवाल खींवसर विधानसभा सीट से राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल ने पूछा था। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुए पेपर लीक प्रकरण और उसपर एसआईटी जांच को लेकर सवाल किया था, जिसका जवाब मंत्री गजेंद्र सिंह ने दिया।

हंगामा इतना ज़्यादा हुआ कि विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सदस्यों को शांत रहकर कार्यवाही में शामिल होने के लिए आग्रह करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद माहौल शांत हुआ और अगला सवाल पूछा गया।

क्या सीबीआई से जांच करवाएगी सरकार?: बेनीवाल
विधायक हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक प्रकरण उठाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुए प्रकरण की जांच एसआईटी कर रही है। लेकिन क्या सरकार बेरोज़गार युवाओं से जुड़े इस गंभीर प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मंशा रखती है?

ये आया मंत्री का जवाब
विधायक बेनीवाल के सवाल का जवाब मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से अब तक पेपर लीक के 33 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 32 मामलों के चालान कोर्ट में पेश किये गए। सिर्फ एक प्रकरण अभी पेंडिंग चल रहा है।

डोटासरा का हस्तक्षेप, शुरू हुआ हंगामा
मंत्री गजेंद्र सिंह के जवाब के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि कांग्रेस और भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान कितने-कितने प्रकरण सामने आये हैं? वो एक मामला कौन सा है जिसे लेकर पुलिस ने अभी तक कोर्ट में चालान पेश नहीं किया है? डोटासरा के इन्हीं सवालों के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने हो गए और सदन में ज़ोरदार हंगामा शुरू हो गया।

इसी बीच बीजेपी विधायकों ने नाथी के बाड़े वाले नारे लगाए। फिर मंत्री गजेंद्र सिंह ने जवाब दिया कि पेपरलीक के एक मामले में चालान पेश होना बाकी है जो सीकर के एक कोचिंग सेंटर से जुड़ा हुआ है। वहीं सदन में कलाम कोचिंग का भी नाम उछला।

आला अफसर रहे सदन में मौजूद
पेपर लीक प्रकरण के सदन में उठने के दौरान अधिकारी दीर्घा में पुलिस के कई आला अफसर मौजूद रहे। इनमें डीजीपी यू.आर साहू, एडीजी दिनेश एमएन, एडीजी वीके सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj