Public Opinion: जातीय जनगणना का देश पर होगा उल्टा असर, ये है जोधपुर के लोगों की राय

Last Updated:April 30, 2025, 19:40 IST
Caste Census: जाति जनगणना की मांग देश में होती रही है. अब मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि जातीय जनगणना कराई जाएगी. जोधपुर के लोगों ने सरकार के इस फैसले के नुकसान बताए हैं. लोगों का कहना है कि इससे….X
जातिय जनगणना
जोधपुर: मोदी सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला किया है. मोदी कैबिनेट ने फैसला लिया है कि अगली जनगणना में जातियों की भी गणना होगी. देश में हुए आतंकी हमले से फैले आक्रोश के बीच केंद्र सरकार के इस फैसले को एक बड़ा राजनीतिक फैसला माना जा रहा है. सरकार ने अगली जनगणना में जातियों की गणना कराने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. इस बारे में अब लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही हैं. इस मुद्दे पर राजस्थान के जोधपुर के लोगों ने भी लोकल 18 से अपनी राय शेयर की है.
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अगली जनगणना में जातीय जनगणना भी कराई जाएगी. केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर आम जनता की बात करें तो उनका साफ तौर पर यही कहना है कि जातीय जनगणना किया जाना किसी भी आधार पर सही नहीं है. इससे पॉलिटिकल पार्टी को चुनाव में विशष लाभ उठाने का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही साथ जातीय जनगणना होगी तो उस आधार पर नीतियां बनेंगी जबकि नीतियां आर्थिक आधार पर बननी चाहिए. देश में इससे पहले जातीय जनगणना 1931 में उस समय कराई गई थी, जब देश में अंग्रेजी सरकार थी.
महिलाओं ने दिया अपना ओपिनियनमहिलाओं ने जाति जनगणना के नुकसान बताए हैं. जोधपुर में लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए समाजसेवी निरूपा पटवा ने कहा कि महिलाओं का साफ तौर पर यह कहना है कि जातीय जनगणना एक तरह से समाजवाद को आगे बढ़ाने जैसा होगा. इसके साथ ही साथ जब चुनाव होंगे तो पॉलिटिकल पार्टी इसका पूरा पूरा फायदा उठाएगी.
एक महिला महाविद्यालय की असिस्टेंस प्रोफेसर हेमा मेहता ने कहा कि चुनाव में नेता इसका लाभ लेंगे. नेता का चयन काम के आधार पर होना चाहिए जाति के आधार पर नहीं. अन्य महिलाओं के राय की बात करें तो डॉ प्रतिभा बोहरा ने कहा कि सरकारी नौकरियों में कमी आएगी. जो पहले से आरक्षित हैं उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. आम आदमी पर इसका असर पड़ेगा. महिलाओं ने यह भी कहा कि इससे नीजीकरण भी ज्यादा होगा.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 19:40 IST
homerajasthan
जातीय जनगणना का देश पर होगा उल्टा असर, जानें जोधपुर के लोगों की राय