Rajasthan
जानिये जयपुर में किस तरह बढ़ती गई पेट्रोल की दरें, आज पहुंच गई 100 रुपये प्रति लीटर Rajasthan News-Jaipur News-Know how the rates of petrol increased in Jaipur-today reached Rs 100 per liter


राजस्थान में जयपुर 8वां जिला है जहां पेट्रोल के भावों ने शतक लगाया है.
Petrol reched 100 per liter in Jaipur: जयपुर में पेट्रोल अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया है. आज हुई 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद पिंकसिटी में पेट्रोल के दाम 100 प्रति लीटर हो गये हैं. पिछले 22 दिनों में जयपुर में पेट्रोल की कीमतें 3.12 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुकी हैं.
जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) में आज पेट्रोल के दामों ने शतक लगा दिया है. पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण आज जयपुर में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर (Petrol prices increased) पहुंच गये हैं. वहीं डीज़ल के दाम 93.13 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. इस महीने तेल कंपनियां 13 बार दाम बढ़ा चुकी हैं. इसके कारण पिछले 22 दिनों में पेट्रोल पर 3.12 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल पर 3.85 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आते ही उसके अगले दिन से ही पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी शुरू हो गई थी. जबकि चुनावों के दौरान करीब 65 दिन दाम नहीं बढ़ाए गए थे. चुनावों से पहले 27 फरवरी को दाम बढ़े थे. उसके बाद 3 मई तक दाम यथावत रहे. लेकिन चुनाव परिणाम के बाद 4 मई से लगातार दामों में बढ़ोतरी जारी है. चुनाव परिणाम के बाद यूं बढ़े दाम दिन पेट्रोल डीजल4 मई 0.17 0.21 5 मई 0.18 0.20 6 मई 0.24 0.31
7 मई 0.29 0.33 10 मई 0.27 0.36 11 मई 0.28 0.32 12 मई 0.27 0.27 14 मई 0.30 0.37 16 मई 0.22 0.29 18 मई 0.28 0.32 21 मई 0.20 0.31 23 मई 0.18 0.29 25 मई 0.24 0.27 7 जिलों में पहले ही हो चुके 100 के पार प्रदेश में जयपुर 8वां जिला है जहां पेट्रोल के भावों ने शतक लगाया है. इससे पहले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर, नागौर, अलवर, उदयपुर और सिरोही में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुके हैं. भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में कई बार पेट्रोल के दाम 100 रुपये को पार कर चुके हैं. परिवहन मंत्री ने साधा केंद्र पर निशाना दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से सभी चीजें महंगी हुई हैं. कोरोना संकट में जनता की मदद की बजाय केंद्र सरकार दाम बढ़ाकर धोखा कर रही है. बीजेपी नेता झूठी बयानबाजी करके ध्यान भटकाने में लगे हैं.
7 मई 0.29 0.33 10 मई 0.27 0.36 11 मई 0.28 0.32 12 मई 0.27 0.27 14 मई 0.30 0.37 16 मई 0.22 0.29 18 मई 0.28 0.32 21 मई 0.20 0.31 23 मई 0.18 0.29 25 मई 0.24 0.27 7 जिलों में पहले ही हो चुके 100 के पार प्रदेश में जयपुर 8वां जिला है जहां पेट्रोल के भावों ने शतक लगाया है. इससे पहले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर, नागौर, अलवर, उदयपुर और सिरोही में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुके हैं. भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में कई बार पेट्रोल के दाम 100 रुपये को पार कर चुके हैं. परिवहन मंत्री ने साधा केंद्र पर निशाना दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से सभी चीजें महंगी हुई हैं. कोरोना संकट में जनता की मदद की बजाय केंद्र सरकार दाम बढ़ाकर धोखा कर रही है. बीजेपी नेता झूठी बयानबाजी करके ध्यान भटकाने में लगे हैं.