व्हीलचेयर पर भी खेलूंगा… सिर्फ धोनी ही कर सकते हैं CSK से इतनी मोहब्बत, IPL 2025 में भी तैयार

Last Updated:March 23, 2025, 14:40 IST
MS Dhoni का कहना है कि वह आईपीएल में तब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहेंगे, जब तक चाहे, ये मेरी फ्रैंचाइजी है. मैं व्हीलचेयर पर भी इस टीम से खेल सकता हूं…
एमएस धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स का रिश्ता
हाइलाइट्स
रिटायरमेंट प्लान पूछने वालों को धोनी का करारा जवाबमैं जब तक चाहूं सीएसके के लिए खेल सकता हूं- धोनीये मेरी ही फ्रैंचाइजी है, व्हीलचेयर पर भी रहूंगा- धोनी
महान क्रिकेटर एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक और सीजन खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रविवार को चेपॉक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के साथ सीएसके को सीजन का अपना पहला मैच खेल रही है.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हर साल की तरह इस बार भी धोनी के आईपीएल भविष्य को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. इस बीच माही ने JioHotstar पर एक चैट के दौरान सीएसके फ्रैंचाइजी के लिए एक बड़ा बयान दिया है.
IPL 2025: बॉल पर थूक लगाने से क्यों खुश होते हैं गेंदबाज, छूट मिलते ही क्यों करने लगे बल्ले-बल्ले?
धोनी ने कहा कि वह जब तक चाहें तब तक खेल सकते हैं, बकौल धोनी, ‘मैं CSK के लिए जब तक चाहूं खेल सकता हूं. यह मेरी फ्रैंचाइजी है. अगर मैं व्हीलचेयर पर भी हूं, तो वे मुझे घसीट कर ले जाएंगे.
सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 43 साल की उम्र में टीम के लिए धोनी की असाधारण क्षमता के बारे में बताया और उम्मीद जताई कि वह इस आईपीएल में महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे. पिछले कुछ सीजन की तरह धोनी के निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की संभावना है, संभवतः नंबर 7 या नंबर 8 पर.
VIDEO: बाप रे बाप…! मैदान पर स्पाइडर मैन, ये कैच था या जादू, खुद तेंदुलकर भी हक्के-बक्के
गायकवाड़ ने मीडिया से कहा, ‘टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं और कभी-कभी वे गेंद को उतनी अच्छी तरह से मारने में संघर्ष करते हैं, जितनी अच्छी तरह धोनी मार रहे हैं. इसलिए यह हममें से कई लोगों को प्रेरित करता है. 43 साल की उम्र में वह जो कुछ भी कर रहे हैं, वह उल्लेखनीय है. हमारे पास कुछ खास ताकतें हैं, जिनका हम पिछले दो सालों से अनुसरण कर रहे हैं. उम्मीद है कि वह हमारे लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलना जारी रखेंगे.’
गायकवाड़ ने धोनी की नेट्स में खास तैयारी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘ट्रेनिंग इस बात पर फोकस है कि वह आईपीएल में क्या हासिल करना चाहते हैं. अगर आप देखें, तो सचिन तेंदुलकर भी (मास्टर्स लीग में) उतनी ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं इसलिए, मुझे लगता है कि (धोनी के लिए) अभी भी कई साल बाकी हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 23, 2025, 14:38 IST
homecricket
IPL: व्हीलचेयर पर भी खेलूंगा… सिर्फ धोनी ही कर सकते हैं CSK से इतनी मोहब्बत