Rajasthan
The luster of silver attracted investors, this year the price can go up to 90 thousand | चांदी की चमक ने निवेशकों को किया आकर्षित, इस साल 90 हजार तक जा सकती है दाम
जयपुरPublished: Apr 29, 2023 03:44:44 pm
घरेलू सर्राफा बाजार में एक ओर जहां सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर है, वहीं चांदी भी अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से ज्यादा पीछे नहीं है।
चांदी की चमक ने निवेशकों को किया आकर्षित, इस साल 90 हजार तक जा सकती है दाम
घरेलू सर्राफा बाजार में एक ओर जहां सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर है, वहीं चांदी भी अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से ज्यादा पीछे नहीं है। चांदी की बढ़ती चमक ने निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल के मुताबिक डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, अमरीका में ब्याज दर और बढ़ोतरी की क्षीण होती संभावना, इंडस्ट्रियल डिमांड में आ रही तेजी जैसी दोहरी चुनौतियों के कारण चांदी के दामों में तेजी बनी हुई है।