Albert Hole Museum: चूहों के कारण बंद रहेगा जयपुर का अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, जानें खुलने की तारीख, इस बीच क्या होगा

जयपुर: अगर आप आगामी दो दिन में अल्बर्ट हॉल म्यूजियम देखने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. कल से, यानी सोमवार और मंगलवार को, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम और रामनिवास बाग बंद रहेंगे. जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा इस क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा.जेडीए सचिव निशांत जैन ने बताया कि रामनिवास बाग में अल्बर्ट हॉल के सामने पक्षियों को दाना डालने और श्रद्धालुओं द्वारा भिखारियों को भोजन कराने के कारण चूहों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हो गई है.
चूहों की बढ़ती संख्या से बाग परिसर की इमारतों और पेड़-पौधों को गंभीर नुकसान हो सकता है, और संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में, चूहों की रोकथाम के लिए पार्क में कीटनाशकों का उपयोग आवश्यक हो गया है, जिसके कारण पर्यटकों के लिए अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का दौरा संभव नहीं होगा.
चूहों की समस्याआपको बता दें कि चूहों ने अल्बर्ट हॉल जैसी ऐतिहासिक इमारत के आसपास की जमीन को खोद दिया है. इसके अलावा, सेंट्रल पार्क समेत जयपुर के 110 से अधिक पार्कों में भी चूहों ने अपना घर बना लिया है, जिससे पार्कों की जमीन खोखली हो गई है. इस स्थिति के कारण जयपुर में बड़ी संख्या में चूहों होने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
पुनः खुलने की तारीखजेडीए सचिव ने जानकारी दी है कि कीटनाशकों के छिड़काव के बाद बुधवार से अल्बर्ट हॉल म्यूजियम फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इस दौरान म्यूजियम की सफाई और खोदी गई जगहों को भरने का कार्य भी किया जाएगा. म्यूजियम खुलने के बाद पर्यटक फिर से चीजों का अच्छे से दीदार कर पाएंगे.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 11:53 IST