पिता की फिल्म का कोई स्टार नहीं तोड़ पाया था रिकॉर्ड, बेटे ने आते ही दी फ्लॉप

Last Updated:March 19, 2025, 17:15 IST
फिल्मी दुनिया का वो स्टारकिड जिसने डेब्यू ही फ्लॉप फिल्म से किया. इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के हीरो बनकर भी वह दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रहे. वहीं उनके पिता अपने दौर के हाइएस्ट पेड स्टार रह…और पढ़ें
डेब्यू करते ही लगा फ्लॉप एक्टर का टैग
हाइलाइट्स
शादाब खान ने फ्लॉप फिल्म से किया डेब्यू.अमजद खान के बेटे हैं शादाब खान.रानी मुखर्जी के साथ ‘राजा की आएगी बारात’ में किया काम.
नई दिल्ली. इंडस्ट्री में कुछ स्टारकिड ऐसे हैं जिन्होंने अपने मां या पिता से भी ज्यादा नाम कमाया, वहीं कुछ ऐसे स्टारकिड भी हैं, जिनका डेब्यू करते ही डिब्बा गुल हो गया. ऐसे ही एक स्टारकिड ने फ्लॉप फिल्म से डेब्यू किया था. फिल्म में अपनी मेहनत झोंकने के बाद भी वह फैंस का दिल नहीं जीत पाए और फ्लॉप हीरो बनकर रह गए.
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनके पिता ने शोले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में अहम रोल निभाया था. वो महाफ्लॉप एक्टर हैं शादाब खान. वही शादाब खान जिनके पिता ने शोले में गब्बर सिंह का किरदार निभाकर इतिहास रच दिया था. आज भी लोग अमजद खान का गब्बर वाला किरदार लोग भूल नहीं पाए हैं. उस फिल्म में संजीव कुमार, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों के बीच अमजद खान ने अपने किरदार से कड़ी टक्कर दी थी.
वहीदा रहमान की बेस्ट फ्रेंड, शशि कपूर संग 1965 में मचाया था तहलका, ऋषि कपूर के साथ आते ही खचाखच भर गए थे थिएटर
रानी मुखर्जी का हीरो बनकर हुए थे फ्लॉपबॉलीवुड में उन्होंने डेब्यू साल 1997 में आई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से की थी. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमजद खान होने के बाद भी उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म से कोई फायदा नहीं मिला था. फिल्म को दर्शकों ने पसंद तो की थी. लेकिन वो नाम नहीं कमा पाए, जो उनके पिता अमजद खान ने कमाया था. चंद फिल्में करने के बाद शादाब खान बॉलीवुड से ऐसे गायब हो गए. आज तो लोग उनका नाम तक भूल चुके हैं.
रानी के नाम से जानी जाती है फिल्म
लगातार फ्लॉप देकर हुए गुमनामअपनी डेब्यू फिल्म राजा की आएगी बारात में रानी मुखर्जी के पति का किरदार निभाकर भी वह अपने करियर को बचा नहीं पाए. ना ही अपनी डेब्यू फिल्म से इंडस्ट्री में कोई नाम कमा पाए। आज भी इस फिल्म को रानी मुखर्जी के नाम से जाना जाता है, लेकिन शादाब खान को इस फिल्म से कोई क्रेडिट नहीं दिया गया. अस फिल्म के बाद भी उन्होंने कुछ फ्लॉप फिल्मों में काम किया और एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गए.
बता दें कि जिस गब्बर सिंह के रोल को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं, वहीं उनके बेटे शादाब खान की फिल्म को कोई याद तक नहीं रख पाया है. शादाब अपने पूरे करियर में एक भी हिट नहीं दे पाए. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा भी था कि मुझे इस फिल्म से डेब्यू नहीं करना था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 19, 2025, 17:15 IST
homeentertainment
डेब्यू करते ही दे डाली महाबकवास फिल्म, फ्लॉप होते ही छोड़ा बॉलीवुड