PM Modi से झुककर मिलने पर… राहुल गांधी के आरोप पर ओम बिरला बोले- ‘ये मेरे संस्कार हैं’

लोकसभा में सोमवार को राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि स्पीकर से जब मैं हाथ मिलाता हूं तो उनके कंधे सीधे रहते हैं, लेकिन जब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हैं तो झुक जाते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि स्पीकर का पद संवैधानिक होता है, उनका पद सदन में सर्वोच्च होता है, इसलिए स्पीकर को किसी के सामने नहीं झुकना चाहिए.
इस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया. सत्ता पक्ष का आरोप था कि ये आसन के सामने आरोप है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये चेयर (स्पीकर) के सामने आरोप लगा रहे हैं.
इस पर सभापति ओम बिरला ने कहा, “माननीय प्रतिपक्ष के नेता, माननीय प्रधानमंत्री सदन के नेता हैं. और मुझे मेरी संस्कृति, संस्कार ये कहते हैं, व्यक्तिगत जीवन में भी और सार्वजनिक जीवन में भी और इस आसन पर भी जो हमसे बड़े हैं, उनको झुककर नमस्कार करो. मुझे यही सिखाया है. और बराबर वालों से बारबर का व्यवहार करो.”
Tags: Lok Sabha Speaker, Om Birla, Parliament session, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 16:16 IST