गर्मी के तीखे तेवर, आसमान से बरस रही आग, राजस्थान में बाड़मेर रहा सबसे गर्म

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. प्रदेशभर में बदल रहे मौसम के बीच अब सूरज की तल्खी बढ़ने लगी है. तापमान में भी उछाल आने से तेज गर्मी अब बेहाल करने लगी है. पश्चिम सरहद पर बसे सरहदी बाड़मेर में तापमान 42 डिग्री को पार कर गया है. आलम यह है कि अब शहर की सड़कें सूनी और वीरान होने लगी हैं. आसमान से बरस रहे आग के कारण लोगों की दिनचर्या भी अब बदलने लगी है.
पाकिस्तान की सीमा पर बसा सीमांत बाड़मेर जिला शनिवार को प्रदेश में सबसे गर्म रहा है. बाड़मेर जिले में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में बाड़मेर में सर्वाधिक 42.2 डिग्री तापमान रहा है. वहीं जैसलमेर में 40.5 और फलोदी में 40.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि इस बार अप्रैल माह के अभी 13 दिन ही बीते हैं और गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है ऐसे में आने वाले समय में यह तापमान और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन में अधिकतम पारे में 2-4 डिग्री तापमान में गिरावट आने की संभावना है. वही पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में मेघगर्जन, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इसके अलावा पश्चिम राजस्थान के अधिकतर जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तेजगर्जन के साथ साथ ओलावृष्टि व 50-60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल के बाद पूर्वी व पश्चिम राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 42.2 डिग्री जबकि सबसे कम तापमान माउंट आबू में 29 डिग्री रहा है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 22:36 IST