Holi 2024 : रंग उड़ावें आसमान में हरे गुलाबी काले, होली खेलें कनाडा वाले, यहां ऐसे मनाते हैं होली | Enjoy the beautiful festival of Holi in this country

लोग पूरी श्रद्धा व उत्साह से त्योहार मनाते
उन्होंने बताया, विदेशों लोग मंदिरों , गुरुद्वारों , मस्जिदों , गिरजाघरों में, अपने-अपने धर्म, अपनी-अपनी जातियों व अपनी-अपनी पसंद के अनुसार समूहों में, संस्थाओं के रूप में अथवा सहयोगियों के रूप में लोगों के साथ देवालयों, बैंकट हॉल, होटल या घरों में एकत्र होकर पूजा-अर्चना करते हैं। कई जगह तो नाचते गाते भी हैं और सामूहिक रूप से चाय, नाश्ता और खाने का इंतजाम कर पूरी श्रद्धा व उत्साह से लोग त्योहार मनाते हैं।
गुलाल के रंगों से ही खेली जाती
सरन घई ने बताया, मंदिरों में कीर्तन-भजन और बैंक्वेट हाल में ढोलकी की थाप या डफ़ पर युवा-बालक-वृद्ध-लड़कियां-नारियां होली के गानों पर नाच-गा कर होली का आनंद लेते हैं। हाँ, भारत में होली गीले रंगों से भी खेली जाती है परंतु यहाँ होली केवल गुलाल के रंगों से ही खेली जाती है।
भारत में न होने की कमी महसूस ही नहीं होती
उन्होंने बताया, कनाडा में कोई भी व्रत-त्योहार मनाने के लिए आवश्यक सामग्री आसानी से उपलब्ध है। होली की ही बात करें तो चाहे रंग हों चाहे गुझिया, चाहे पिचकारियां हों अथवा घेवर, आसानी से सब कुछ ग्रॉसरी स्टोर व मिठाई की दुकानों पर उपलब्ध हैं। हम भारत से बाहर रह रहे प्रवासी इतने हिल-मिल कर रहते हैं, मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं, पूजन-अर्चना करते हैं कि हमें भारत में न होने की कमी महसूस ही नहीं होती।
होली पर कविता
विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा के अध्यक्ष सरन घई की कविता प्रस्तुत है खास आपके लिए :
कनाडा की होली – रंगों की रंगोली
होली खेलें कनाडा वाले,
रंग उड़ावें आसमान में, हरे, गुलाबी, काले,
होली खेलें कनाडा वाले।
ठुमके लगावें देसी धुन पे, पैग पियें पटियाले,
होली खेलें कनाडा वाले।
रंग लगावें देसी रे भैया, करतब करें निराले,
होली खेलें कनाडा वाले।
इंगलिस में बतियाते गिटपिट, हिंदी रंग लगाते,
होली खेलें कनाडा वाले।
होली अब त्योहार विश्व का, दुनिया भर में मनाते,
होली खेलें रे दुनिया वाले,
होली खेलें कनाडा वाले।
…
Holi 2024 : होली के खूबसूरत रंग देखिए सात समंदर पार इस देश के संग
US Presidential Elections से पहले भारतीय अमरीकी समुदाय की जरूरतें पूरी करने के लिए पहल करने की घोषणा
भारत का सबसे बड़ा मिल्कब्रांड Amul देगा अमरीका में दस्तक,’Taste of India’ होगा इंटरनेशनल