these dangerous animals hunting deer know incident

Last Updated:May 07, 2025, 16:18 IST
पाली जिले के रोहट क्षेत्र में आवारा कुत्तों द्वारा हिरणों का शिकार बढ़ रहा है. हाल ही में कुत्तों ने एक गर्भवती हिरणी को मार डाला. वन्यजीव प्रेमियों ने चिंता जताई है.X
हिरण का अंतिम संस्कार करते वन्यजीव प्रेमी
हाइलाइट्स
पाली जिले में आवारा कुत्तों द्वारा हिरणों का शिकार बढ़ रहा है.वन्यजीव प्रेमियों ने हिरणों की घटती संख्या पर चिंता जताई है.70% हिरण शिकार के मामले माचिया बायोलॉजिकल पार्क में आ रहे हैं.
पाली:- चिंकारा हिरण के शिकार के मामले में कई बॉलीवुड सुपरस्टार अभी तक न्यायालयों के चक्कर काट रहे हैं. उन्हीं हिरणों और ब्लैकबक के शिकार आवारा प्रवृति के कुत्ते कर रहे हैं. इन दिनों बात करें पाली जिले में आने वाले रोहट क्षेत्र की, तो यह हिरणों के बाहुल्य इलाकों में से एक माना जाता है. यहां पर यह मामले काफी बढ़ते जा रहे हैं.
हाल ही में एक और मामला सामने आया, जहां श्वानों ने हमला कर एक गर्भवती हिरणी का शिकार कर लिया. इसकी जानकारी मिलने पर वन्यजीव प्रेमी मौके पर पहुंचे और मृतक हिरणी का अंतिम संस्कार किया. घटना को लेकर उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि रोहट क्षेत्र में आए दिन जंगली डॉग हिरणों का शिकार कर रहे है. जिससे लगातार उनकी संख्या कम हो रही है. ऐसा ही चलता रहा तो हिरण आने वाले कुछ ही सालों में विलुप्त हो जाएंगे.
आए दिन यहां कुत्ते बना रहे हिरणों को शिकारवन्य जीव प्रेमी भंवरलाल बिश्नोई की मानें, तो कुत्तों ने पीछा कर गर्भवती हिरणी को दबोच लिया और मार डाला. वन्य जीव प्रेमियों की सूचना पर गो भक्त चौथा राम पटेल, वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. गंभीर घायल हिरणी को उपचार के लिए जोधपुर लेकर रवाना हुए. लेकिन बीच रास्ते उसने दम तोड़ दिया. इस पर सिगणारी के पास उसका अंतिम संस्कार किया गया. वन्यजीव प्रेमियों ने बताया कि 2 दिन पहले ही इसी स्थान पर एक कृष्ण मृग का शिकार कुत्तों ने किया था.
70 प्रतिशत तक मामले माचिया में आ रहे सामनेहिरणों को जब डॉग्स शिकार बनाते हैं, तो उनको उपचार के लिए जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क के रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया जाता है, जहां पर इन दिनों बड़ी संख्या में हिरण पहुंच रहे हैं. इसमें बात करें, तो 70 प्रतिशत तक मामले कुत्तों द्वारा शिकार के बताए जा रहे हैं.
खूंखार कुत्ते बना रहे हिरणों को शिकारचिंकारा हिरण अपनी सुन्दरता के लिये वन्यजीव प्रेमियों की प्रमुख पशुओं की श्रेणी में आता है. आजाद जंगल में अपनी लम्बी-लम्बी कुंलाचों से वनक्षेत्र में दौड़ने वाला ये जीव जोधपुर जिले में सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहा है. वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में चिंकारा सहित हिरण की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. हिरण बाहुल्य क्षेत्र कहलाने वाले रोहट, लूणी, लोहावट, हाणिया, जाजीवाल धोरा व कांकाणी के अलावा कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां हिरणों की संख्या सर्वाधिक है. मगर इन दिनों शिकारी प्रवृति के खूंखार कुत्ते हिरणों को अपना शिकार बना रहे हैं.
homerajasthan
अब इंसान नहीं.. यह खूंखार जानवर बना रहा काले हिरण को शिकार, जानें माजरा