Babar Azam BBL: बाबर आजम का छक्का मारने वाली गेंद पर काम-तमाम, 20 साल के लड़के के आगे हुई इंटरनेशनल बेइज्जती

Last Updated:January 05, 2026, 20:36 IST
Babar Azam Oli Patterson: ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के बाबर आजम सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें 20 साल के एक तेज गेंदबाज ने एक लॉलीपॉप गेंद पर चलता कर दिया. आउट होने के बाद बाबर का रिएक्शन बता रहा था कि वह जिस गेंद पर पवेलियन लौटे, वो छक्का मारने वाली बॉल थी.
छक्का मारने वाली गेंद पर बाबर ढेर
नई दिल्ली. बिग बैश लीग खेल रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर कुछ इस अंदाज में आउट हुए कि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर दिया गया. मुकाबला था ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच. 115 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनिंग करने आए बाबर आजम से टीम को विस्फोटक बैटिंग की उम्मीद थी, लेकिन हुआ बिलकुल उल्टा. बाबर सिर्फ दो ही रन जोड़ पाए थे कि 20 साल के एक युवा तेज गेंदबाज ने उन्हें एक साधारण गेंद पर अपना शिकार बना लिया. बस फिर क्या था बाबर जिस तरह आउट हुए, उसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया गया.
छक्का लगाने वाले गेंद पर बाबर ढेरदरअसल, पारी के तीसरे ओवर में बाबर आजम आउट हुए. युवा गेंदबाज ओली पैटरसन के इस ओवर की पांचवीं गेंद स्लोवर और लेग स्टंप पर फेंकी, जिसपर बाबर ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा. बाबर की कोशिश इस गेंद पर छक्का लगाने की थी, लेकिन शॉट में इतनी ताकत नहीं थी कि गेंद सीमा रेखा के पार पहुंच सके. गेंद हवा में चली गई, जिसकी तरफ दौड़ते हुए बाउंड्री के पास खड़े फील्डर ने एक शानदार कैच पूरा किया और बाबर को पवेलियन भेज दिया. इसी के साथ बाबर सात गेंदों में दो रन बनाकर आउट हो गए. आउट होने के बाद उनके रिएक्शन से पता चल रहा था कि यह गेंद आउट होने वाली नहीं, बल्कि छक्का लगाने वाली थी.
छक्का मारने वाली गेंद पर बाबर ढेर
किसने जीता मैच?ब्रिस्बेन हीट को 114 रन पर रोकने के बाद ऐसा लग रहा था कि सिडनी टीम आसानी से मुकाबला जीत लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. गेंदबाजों ने सिडनी की हालत खराब कर दी थी. एक समय उनके 56 रन पर सात बल्लेबाज आउट हो चुके थे. हालांकि, जोएल डेविस (35*) और हेडेन कर (27*) ने छठे विकेट के लिए अच्छी नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी. सिडनी की टीम ने 8 गेंद पहले 118 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.
बाबर आजम का अब तक कैसा रहा प्रदर्शन?पहली बार बिग बैश लीग खेलते हुए बाबर आजम का अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. भले ही दो मैचों में बाबर ने अर्धशतक बनाए, लेकिन इसके अलावा चार मैचों में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं. शुरुआती दो मुकाबलों में वह सिर्फ दो और 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद अर्धशतक आया, लेकिन अगले ही मैच में फिर सस्ते में निपट गए, जब सिर्फ दो रन बनाए. पांचवें मैच में 58 रन की नाबाद पारी जरूर खेली, लेकिन ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मैच में फिर फुस्स साबित हुए.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 05, 2026, 20:21 IST
homecricket
बाबर का छक्का मारने वाली गेंद पर काम-तमाम, 20 साल के लड़के के आगे बेइज्जती



