आज रात 12 बजे से रोडवेज बसों में महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त यात्रा, नहीं होगी कोई दिक्कत

जयपुर: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहनों के लिए विशेष महत्व रखता है, और हर साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है. रविवार रात 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक, महिलाएं राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में बिना कोई शुल्क दिए यात्रा कर सकेंगी. इस योजना के तहत, प्रदेश की 3,000 से अधिक रोडवेज बसों में महिलाओं को जीरो राशि के टिकट प्रदान किए जाएंगे. साथ ही, महिलाएं एडवांस बुकिंग भी करा सकती हैं.
हालांकि, यह सुविधा केवल राजस्थान की सीमा के भीतर संचालित बसों पर लागू होगी और एसी, वोल्वो, और ऑल इंडिया परमिट की बसों में यह सुविधा नहीं मिलेगी.रक्षाबंधन के अवसर पर, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भीड़ उमड़ रही है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग अपने घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पहुंच रहे हैं, जिससे इन स्थानों पर मेले जैसा माहौल बन गया है.
स्पेशल ट्रेन और अतिरिक्त बसों की सुविधा बढ़ीबढ़ती भीड़ को देखते हुए, रेलवे और राजस्थान राज्य परिवहन निगम ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन और अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो रक्षाबंधन और महिला दिवस जैसे विशेष अवसरों पर महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा राज्य सरकार द्वारा दी जाती है, और यह परंपरा इस साल भी जारी रही.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 09:36 IST