कूरियर कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार | Vicious crook arrested for robbing courier company employee

एक पिस्टल और कारतूस बरामद
जयपुर
Published: December 26, 2021 09:50:08 pm
मुहाना थाना पुलिस कूरियर कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस ने लूटा हुआ एक लाख रुपए से अधिक कीमत का मोबाइल भी बरामद कर लिया हैं।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि ५ जुलाई को ओमेगा बिल्डिंग संस्कृत विश्वविद्यालय के पास मुहाना गांव में पार्सल डिलीवरी का पार्सल छीनकर ले जाने की वारदात करने वाले गिरोह पर कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कुबेर सिंह मीणा उर्फ राजू भाई का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस और एक लाख रुपए से अधिक कीमत का मोबाइल बरामद किया हैं। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जयसिंहपुरा भांकरोटा हाल डिलेवरी मैन बुलडार्ट एक्सप्रेस लि.वैशाली नगर निवासी पवन कुमार शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह जयपुर से पार्सल डिलीवरी देने ओमेगा बिल्डिंग संस्कृत महाविद्यालय के पीछे मुहाना से आ रहा था। उसी समय ओमेगा बिल्डिंग से पहले सड़क पर दो तीन लड़कों ने स्कूटी और बाइक आगे लगाकर मारपीट कर मोबाइल और पार्सल डिलेवरी का सामान छीन ले गए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शेर सिंह मीणा और जितेन्द्र बैरागी को पूर्व में गिरफ्तार कर लूटे गए पार्सल सोने की दो अंगूठियां बरामद की गई थी।

कूरियर कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार
तरीका वारदात
पुलिस ने बताया कि शातिर लूटपाट और नकबजन कुबेर सिंह मीणा उर्फ राजू भाई टीम के मुख्य सरगना हैं। अभियुक्त वारदात करने से पहले पूर्व फर्जी मोबाइल सिम से ऑनलाइन पार्सल बुक करवाकर पार्सल डिलीवरी करने वाले को फोन कर सुनसान जगह पर होने वाले मकान का पता बताकर महंगे पार्सल बुक करवाकर पार्सल डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को बुलाकर पिस्टल लगाकर लूट लेते हैं। आरोपी बाइक को कंपनी में देकर कुछ दिनों के लिए फरार हो जाते हैं।
अगली खबर