National

जमींदार है ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी, इसके कैंपस में बन जाएंगे IIT-D जैसे 15 संस्थान, मगर रैंकिंग में…

आईआईटी-आईआईएम और कुछ चुनिंदा यूनिवर्सिटीज को छोड़ दें तो देश में शिक्षा के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. आज से तीन-चार दशक पहले यानी 1980 के दशक में बिहार-यूपी के जो चुनिंदा यूनिवर्सिटीज थे आज उनकी हालत बहुत खस्ता है. बात चाहे पटना यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की हो या फिर कानपुर, लखनऊ यूनिवर्सिटी की. आज शिक्षा का स्तर इन सभी संस्थाओं में पहले की तुलना में खराब हुआ है.

आज ले-देकर उत्तर भारत खासकर बिहार-यूपी के बच्चों के सामने उच्च शिक्षा के लिए विकल्प काफी सीमित हो गए हैं. वो दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे कुछ संस्थाओं की ओर रुख करने को मजबूर हैं. इसी कड़ी में आज हम देश के एक नामी यूनिवर्सिटी की बात कर रह है. वैसे तो यह बहुत लोकप्रिय संस्थान है लेकिन यहां पढ़ाई की गुणवत्ता बहुत अच्छी नहीं है. इसका अनुमान आप इसी से लगा सकते हैं कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) की टॉप ग्लोबल यूनिवर्सिटीज की सूची में यह 1001 से 1200 के बीच है. इसी रैंकिंग में एशिया में यह 199वें स्थान पर है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं देश के एक नामी संस्थान बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की. इसकी स्थापना 4 फरवरी 1916 को हुई थी. बीएचयू में हालांकि कई संस्थान हैं जिनकी रैंकिंग कम से कम भारत के भीतर बहुत अच्छी है. इसमें आईआईटी बीएचयू जैसे संस्थान भी है. बीएचयू का मेन कैंपस करीब 1370 एकड़ में फैला हुआ है. इसके अलावा इसका एक अन्य कैंपस वाराणसी के पास ही मिर्जापुर जिले में है. वह करीब 2700 एकड़ में फैला है. इसे साउथ कैंपस कहा जाता है. यानी कुल कैंपस में 4000 एकड़ से ज्यादा है.

मात्र 168 एकड़ में एमआईटीअब बात करते हैं दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान एमआईटी की. अमेरिका का संस्थान दुनिया का शीर्ष प्रतिष्ठित संस्थान है. इसकी स्थापना सन 1861 में हुई थी. लेकिन, इसका कैंपस मात्र 168 एकड़ में फैला हुआ है. इतना ही नहीं इसी एमआईटी की तर्ज पर अपने देश में आईआईटी की स्थापना हुई थी. बात आईआईटी दिल्ली की करें तो इस प्रतिष्ठित संस्थान का कैंपस केवल 325 एकड़ में फैला हुआ है. आईआईटी बांबे की बात करें तो यह 545 एकड़ में फैला हुआ है.

आज के समय में बीएचयू एक औसत दर्जे का संस्थान है. यह जरूर एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. एनआईआरएफ में यूनिवर्सिटी कैटगरी में यह 5वें पायदान पर है. इस सूची में पहले नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी, जादवपुर यूनिर्सिटी है.

Tags: Banaras Hindu University

FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 17:53 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj