इस युवा चित्रकार की कला को विदेशों में मिल रही पहचान, प्रेरणादायक पेंटिंग्स से दे रहे हैं बड़ा संदेश

Last Updated:May 11, 2025, 07:20 IST
सिरोही जिले के चित्रकार की कला ने देश में ही नही विदेशों तक अपनी कला से नाम कमाया है. हम बात कर रहे हैं जिले के पोसालिया निवासी यशपाल सिंह राव की. उनकी प्रेरणादायक पेंटिंग अच्छा संदेश भी देती है. गत दिनों उनकी …और पढ़ें
जिले के एक छोटे से पोसालिया के रहने वाले उभरते चित्रकार यशपाल पुत्र शंकर सिंह उभरते चित्रकार की पेंटिंग्स देश-विदेश में चर्चा में है. विदेशों में भी उनकी चित्रकारी की सराहना हो रही है. यशपाल सिंह राव पोसालिया ने चित्रकला व पेंटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है. वह चित्रकारी में नई कला शैलियों का इजाद भी कर रहे है.
विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपालसिंह रा ने बताया कि यशपाल सिंह की एक प्रकृति प्रेम से जुड़ी पेंटिंग की सराहना विश्व कला उत्सव-2025 दुबई में जमकर हुई. राव ने इस विश्व स्तरीय भाग लेकर सराहना हासिल की. विषय “प्रकृति और विकास के बीच एक चुनौती” पर बना चित्र बडा संदेश दे रहा है.
चित्रकार यशपाल सिंह राव ने बताया कि आज के दौर में जब विकास की दौड़ में हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारा असली आधार प्रकृति है. इस विचार को ध्यान में रखते हुए रखकर उन्होंने अपनी हालिया पेंटिंग बनाई. जिसके बाद उनकी ये पेंटिंग के ज़रिए विशेष चर्चा में रहे.
इस चित्र में धरती के दोनों पहलुओं को दिखाया गया है. एक ओर हरियाली, स्वच्छता और जीवन से भरी धरती, तो दूसरी ओर प्रदूषण, विनाश और सूखा हुआ भविष्य सड़क के बीच अकेला खड़ा इंसान हमारे सामने एक सवाल रखता है कि हम किस दिशा में बढ़ना चाहते हैं. इस पेंटिंग से यह संदेश देने का प्रयास किया है कि अगर हम आज भी पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम नहीं उठाएंगे, तो आने वाली पीढ़ियां एक उजाड़ और धुंध से भरी दुनिया विरासत में पाएंगी.
यह यशपाल सिंह का पहला प्रयास नहीं है. कोविड महामारी के कठिन समय में भी उन्होंने अपनी पेंटिंग के ज़रिए लोगों को जागरूक किया था. घर में सुरक्षित रहने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे संदेशों को अपने चित्रों में उकेरा था. महामारी के उस संकट काल में महसूस कराया कि कला केवल भावनाओं की अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि जागरूकता फैलाने का भी एक शक्तिशाली माध्यम है.
homerajasthan
इस युवा चित्रकार की कला को विदेशों में मिल रही पहचान, देखें Photos