Gangster Lawrence Vishnoi will be brought to Jaipur Rajasthani shooter | जयपुर लाया जाएगा गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, राजस्थानी शूटरों ने दहलाई थी राजधानी
जयपुरPublished: Jan 30, 2023 08:02:47 pm
राजस्थानी की राजधानी जयपुर (Jaipur) को गोलियों (Bullet) की तड़तड़हाट (Firing) से कंपा देने वाले शूटरों के सरगना गैंगेस्टर (Gangster) लारेंस विश्नोई (lawrence bishnoi) की गिनती अब शुरू हो गई है। बलात्कारी बाबा आशाराम (Asaram Bapu) को जेल (Jail) के सींखचों में भेजने वाले पुलिस के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा (Ajay Pal Lamba) ने अब गैंगेस्टर विश्नोई से हिसाब किताब करने की तैयारी कर ली है। जयपुर के जी क्लब में हुई फायरिंग संबंध लारेंस से पाया गया है। ऐसे में उसे प्रोडेक्शन वारंट पर पुलिस जयपुर लाने की तैयारी कर रही है।
राजस्थानी की राजधानी जयपुर (Jaipur) को गोलियों ( Bullet) की तड़तड़हाट (Firing) से कंपा देने वाले शूटरों के सरगना गैंगेस्टर (Gangester) लारेंस विश्नोई (lawrence bishnoi) की गिनती अब शुरू हो गई है। बलात्कारी बाबा आशाराम को जेल के सींखचों में भेजने वाले पुलिस के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने अब गैंगेस्टर विश्नोई से हिसाब किताब करने की तैयारी कर ली है। जयपुर के जी क्लब में हुई फायरिंग संबंध लारेंस से पाया गया है। ऐसे में उसे प्रोडेक्शन वारंट पर पुलिस जयपुर लाने की तैयारी कर रही है।