Hit And Run Case: जयपुर में हिट एंड रन पर बड़ा बवाल, सड़क पर उतरे लोग, कहा- बुलडोजर चलाओ

Last Updated:April 08, 2025, 10:23 IST
Jaipur Hit And Run Case: बताया जा रहा है कि आरोपित शराब के नशे में था. वहीं मृतकों के परिवार वालों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और मांग की है कि ड्राइवर को उनके हवाले सौंप दिया जाए.
जयपुर में हिट एंड रन केस में बवाल.
Jaipur Hit And Run Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है. इस हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपित शराब के नशे में था. वहीं मृतकों के परिवार वालों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और मांग की है कि ड्राइवर को उनके हवाले सौंप दिया जाए. हादसे को लेकर खूब हंगामा हो रहा है. जयपुर में हिट एंड रन केस में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग कर रहे हैं. आरोपी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है. आरोपी उस्मान नशे में था और शराब पी रखी थी. लोहे के पलंग की फैक्ट्री का मालिक है उस्मान खान. जयपुर पुलिस के एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने कहा कि कार चालक ने 12 लोगों को कुचला, जिनमें तीन की मौत हो चुकी है. बाकी घायल खतरे से बाहर है. आरोपी उस्मान को पकड़ लिया, वो नशे में था. मेडिकल कराया गया है. लोगों का प्रदर्शन और गुस्सा जायज है. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.
हादसे में घायल विजय नारायण की एक टांग टूट गई. घायल विजय नारायण ने कहा कि वो मंदिर जा रहे थे, तब सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने टक्कर मारी, जो सामने आया उसे रौंदता गया. हिट एंड रन केस में कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने बैरिकेडिंग लगाकर गणगौरी बाजार में रोड बंद की. बाजार बंद करवा रहे हैं. भीड़ का आरोप है कि उस्मान कांग्रेस का पदाधिकारी है, उसे स्थानीय विधायक बचाकर ले गए.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 08, 2025, 10:23 IST
homerajasthan
जयपुर में हिट एंड रन पर बवाल, सड़क पर उतरे लोग, कहा- बुलडोजर चलाओ