Rajasthan
राजस्थानः रोडवेज और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, 7 लोगों की हुई मौत, जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर हादसा

भरतपुरः राजस्थान के भरतपुर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कुल सात लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा भरतपुर के नेशनल हाइवे पर हुआ है. मौके पर चार लोगों की मौत हो गई थी. जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है. मृतकों में चार महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा 8 से अधिक लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर उत्तर प्रदेश रोडवेज बस और एक ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई.
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 14:44 IST