Entertainment
‘मैंने कुछ गलतियां की हैं…’ बेटे सैफ अली खान को लेकर छलका शर्मिला टैगोर का दर्द
05
उन्होंने आगे तक, ‘मुझे जो कुछ भी करना था मैंने किया/मैं पैरेंट्स-टीचर्स की मीटिंग में गई, उनके नाटकों में भाग लिया, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उस दौरान एक मां की भूमिका अच्छे से निभा पाई. मेरे पति वहां थे, लेकिन मैं नहीं थी. फिर जब मैं मां बनी तो मैं अति उत्साही मां बन गई. मैं उसे खाना खिलाना, नहलाना और सब कुछ करना चाहती थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कुछ गलतियां की हैं’